तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में बुधावार को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। अब जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने बनाया है। वीडियो में हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी इलाके के पास से गुजरता हुआ दिखाई दे रहे है।
हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत के बाद एक हेलीकॉप्टर के उड़ने और धुंध में गायब होने का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने शेयर किया है और इसमें कहा गया है कि यह स्थानीय लोगों से प्राप्त हुआ है। वीडियो में हेलिकॉप्टर की आवाज के साथ स्थानिय लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है।
इसमें दावा किया गया है कि यह बुधवार दोपहर को भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से ठीक पहले का है। हेलिकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोग सवार थे। हालांकि, वायुसेना ने इसकी प्रामणिकता पर कोई कमेंट नहीं किया है।
#WATCH तमिलनाडु: कुन्नूर के पास एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले के दृश्य। हेलिकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोग सवार थे।
(वीडियो सोर्स: दुर्घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोग) pic.twitter.com/WzyFy9hYjN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2021
वीडियो में हेलिकॉप्टर को पहाड़ियों के ऊपर से उड़ते हुए देखा व सुना जाता है। हेलीकॉप्टर की आवाज कुछ स्थानीय लोगों के शॉट पर जाकर खत्म हो जाती है। हेलीकॉप्टर में सीडीए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सुरक्षा अधिकारी सवार थे। हेलीकॉटर क्रैश होने के चलते उसमें सवार सीडीएस रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
फिलहाल, अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]