देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। वास्को द गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के चित्रकूट के पास एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए हैं, ये हादसा मानिकपुर स्टेशन पर हुआ है।
फोटो- ANIशुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में ट्रेन की 13 बोगियां अचानक के पटरी से उतर गईं। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया,ये हादसा सुबह करीब 4:30 बजे का है। हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 dead and 8 injured in Vasco De Gama Patna express train accident near UP’s Banda pic.twitter.com/8Q2f6rRdBP
— ANI (@ANI) November 24, 2017
हादसे के बाद राहत कार्य की जिम्मेदारी एडीजी एलओ आनंद कुमार ने संभाली। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा, हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वहां राहत कार्य जारी है।
We have setup helpline numbers, rescue and relief operations are underway: Anil Saxena,PRO Indian Railways pic.twitter.com/SREWTYt4Ms
— ANI (@ANI) November 24, 2017
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं, रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष अगस्त में उत्तर प्रदेश में ही कलिंगउत्कल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 23 यात्रियों की मौत हो गयी थी जबकि 150 अन्य घायल हो गये थे। यह हादसा मुजफ्फरनगर के निकट हुआ था। उस दौरान कुछ ही दिनों के भीतर कई ट्रेन हादसे हुए थे जिसके बाद रेल मंत्रालय की कमान सुरेश प्रभु से लेकर पीयूष गोयल को सौंपी गई।