गोरखपुर हादसे से दुखी वरुण गांधी सुल्तानपुर में बनवाएंगे बाल चिकित्सा केंद्र, 5 करोड़ देने का किया एलान

0

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले एक सप्ताह में 60 से अधिक बच्चों की मौत मामले से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी बेहद दुखी हैं। गांधी ने मासूमों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के लिए सांसद निधि से पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

(AFP FILE PHOTO)

वरुण ने कहा, ‘गोरखपुर हादसे से मैं काफी आहत हूं, जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई तो की ही जानी चाहिए, साथ ही आगे ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सुल्तानपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी से बात की और जिले की स्थिति का जायजा लिया।

बीजेपी सांसद ने कहा कि सुल्तानपुर का सांसद होने के नाते मैंने अपनी सांसद निधि से सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र का आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए पांच करोड़ देने का निर्णय लिया है। वरुण गांधी ने कहा कि इसके अलावा भी मैं चंदे और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के जरिए अस्पताल के लिए पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी जुटाऊंगा।

उन्होंने कहा कि मेरी ओर से सांसद निधि का चेक आज(सोमवार) से ही लागू होगा। इसके अलावा पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि अगले छह महीने में जुटा लिए जाने की संभावना है। सासंद ने कहा कि सुल्तानपुर जिले के इस बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों के लिए विशेष तौर पर वायु एवं जल जनित रोगों के इलाज के प्रबंध होंगे। इसके अलावा विभिन्न रोगों की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसमें बच्चों के लिए 100 बिस्तरों वाले कक्ष का निर्माण होगा। गांधी ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में राष्ट्रीय टीकाकरण के संचालन की पूरी व्यवस्था होगी और एक सस्ता जन औषाधालय भी स्थापित किया जाएगा। यहां तीन एंबुलेंसों का भी प्रबंध किया जाएगा।

Previous articleIndependence Day celebrations in madrassas in UP to be videographed
Next articleReports of active political role for Priyanka fake news: Congress