“ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं…. इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज”: नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस की बर्बरता पर भाजपा MP वरुण गाँधी का फूटा गुस्सा 

0

भाजपा सांसद वरुण गाँधी एक मर्तबा फिर से अपनी ही पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला तेज़ कर दिया है।  वरुण ने पूछा कि शिक्षकों की भर्तियों को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों के ऊपर बर्बर लाठी चार्ज का क्या औचित्य था और अगर ये किसी पुलिस वाले या फिर सत्ताधारी नेताओं के सम्बन्धी होते तो भी क्या उनके साथ यही सुलूक होता.

उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा, “ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।”

वरुण ने आगे लिखा, “अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??”

भाजपा सांसद ने पूछा, “आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??”

लखनऊ में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर 5 महीने से धरना दे रहे शिक्षक उम्मीदवारों पर शनिवार को लखनऊ पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया था।

वरुण ने उसी घटना का वीडियो शेयर कर अपनी पार्टी की सरकार पर हमला किया।  उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल से आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है।  राज्य में अगले साल फरवरी में चुनाव होने वाले हैं।

Previous article“अरविंद केजरीवाल आप जो उपदेश देते हैं उस का पालन भी करें”: नवजोत सिद्धू ने दिल्ली के सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, कहा ‘दिल्ली स्कूल के शिक्षकों के साथ बंधुआ मजदूरी जैसा व्यवहार’
Next articlePriyanka Chaturvedi quits as Sansad TV anchor in protest against suspension, finds support from Trinamool MP