भाजपा सांसद वरुण गाँधी एक मर्तबा फिर से अपनी ही पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला तेज़ कर दिया है। वरुण ने पूछा कि शिक्षकों की भर्तियों को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों के ऊपर बर्बर लाठी चार्ज का क्या औचित्य था और अगर ये किसी पुलिस वाले या फिर सत्ताधारी नेताओं के सम्बन्धी होते तो भी क्या उनके साथ यही सुलूक होता.
उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा, “ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।”
ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।
अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??
आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021
वरुण ने आगे लिखा, “अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??”
भाजपा सांसद ने पूछा, “आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??”
लखनऊ में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर 5 महीने से धरना दे रहे शिक्षक उम्मीदवारों पर शनिवार को लखनऊ पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया था।
वरुण ने उसी घटना का वीडियो शेयर कर अपनी पार्टी की सरकार पर हमला किया। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल से आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। राज्य में अगले साल फरवरी में चुनाव होने वाले हैं।