VIDEO: यूपी पुलिस की अमानवीय हरकत, बीच सड़क पर बुजुर्ग रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिदायत के बाद भी यूपी के पुलिसकर्मियों पर कोई असर नही पड़ रहा है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। लखनऊ में पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग रिक्शाचालक को बेरहमी से पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसने उसे काफी दूर तक घसीटते हुए भी ले गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिसकर्मी की रिक्शा चालक से बहस हो गई, जिसके बाद उसने उसकी बेरहमी से पिटाई कर की। घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। इस दौरान कि‍सी ने इसकी वीडि‍यो बनाकर सोशल मीडि‍या पर वायरल कर दि‍या।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आला अधि‍कारि‍यों ने आरोपी पुलि‍सकर्मी को सस्पेंड कर दि‍या। ये मामला सामने आने के बाद जीआरपी एसपी वि‍नय कुमार यादव ने आरोपी सि‍पाही को सस्पेंड कर दि‍या गया है।

 

Previous articleMuslims choose triple talaq to satisfy lust: UP minister
Next articleSonam Kapoor mourns her maternal grandmother’s demise