उत्तर प्रदेश BJP की योगी सरकार आने के बाद मदरसों में राष्ट्र गान गाने को अनिवार्य कर दिया गया था। अब इसी कड़ी में योगी सरकार ने छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया है जिसमें मदरसों में ईद-उल-जुहा और मुहर्रम पर ली जाने वाली छुट्टियों को घटाकर महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षा बंधन, महानवमी, दिवाली, दशहरा और क्रिसमस के दिन को मदरसों की छुट्टियों में तब्दील कर दिया है।

योगी सरकार के नये आदेश के तहत नये कैलेंडर में 7 नयी छुट्टियां जोड़ी गईं है लेकिन मदरसों के अधिकार में रहने वाली 10 छुट्टियां, जिन्हें ईद-उल-जुहा और मुहर्रम पर लिया जाता था, को घटा कर 4 कर दिया गया है। नए कैलेंडर में महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन, महानवमी, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस की भी छुट्टी रखी गई है।