असम के नगांव जिले में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिससे सब हैरान रह गए। दरअसल, जिले में एक कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग पूर्व शिक्षक द्वारा अपने इलाके में सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाने से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन नाराज हो गए और उन्होंने ‘सार्वजनिक मंच पर मुद्दा उठाने के लिए’ उसे डांट दिया।
Rajen Gohain/Facebookघटना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़े एक कार्यक्रम में हुई और स्थानीय टीवी चैनलों ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री का विरोध होना शुरू हो गया है। लोग नगांव स्थित मंत्री के घर के बाहर जमा हो गए और उनकी टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किए।
NDTV के मुताबिक असम के नगांव जिले में एक कार्यक्रम के दौरान एक रिटायर्ड शिक्षक के अपने इलाके में सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाने से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने ‘सार्वजनिक मंच पर मुद्दा उठाने के लिए’ रिटायर्ड शिक्षक को सबके सामने ही बुरी तरह से डांट दिया।
कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड शिक्षक ने सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘आप सड़कों की असली हालत देखने के लिए मेरे साथ आ सकते हैं, इसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि मैं सच बोल रहा हूं या नहीं।’ इससे नाराज मंत्री ने शिक्षक को बीच में रोकते हुए कहा, ‘आप इस तरह के मुद्दे क्यों उठा रहे हैं? आपको इससे क्या फायदा मिलेगा? आप किसी गलत मकसद से आए हैं।’
At an event in Nogaon, a teacher who was speaking on the poor condition of roads in his area was interrupted by Union Minister Rajen Gohain who said,'Why don't you talk about this with the concerned officer?You seem to have come here with a motive.Utter nonsense.' #Assam (7.5.18) pic.twitter.com/M7Z8Lpd16U
— ANI (@ANI) May 8, 2018
उन्होंने कहा, ‘अगर आपको कोई शिकायत थी तो आपको व्यक्तिगत रूप से मुझसे संपर्क करना चाहिए था, न कि जनता के सामने। यह क्या बेहूदगी है।’ मंत्री के घर के बाहर जमा हुए लोगों ने मंत्री का पुतला जलाया और मांग की कि मंत्री शिक्षक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। लेकिन इससे बेपरवाह गोहेन ने नगांव में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे क्यों माफी मांगनी चाहिए?’