केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से लाया जा रहा है दिल्ली

0

शुक्रवार (2 जून) को यूपी के अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंची केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिससे बाद उनको पास के जिला अस्पताल में भर्ती काराया है जहां से चिकित्‍सकों ने उन्‍हें दिल्‍ली के लिए रेफर कर दिया है।

file photo

डॉक्टरों के मुताबिक 60 वर्षीय मेनका गांधी के गाल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत है, डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली लाया जा रहा है, डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मेनका को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया जाएगा।

गौरतलब है कि, मेनका गांधी शुक्रवार (2 जून) को ही पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। उन्होंने पहले गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मस्तिष्क बुखार से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करने पहुंची।

इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी आधिकारियों ने बताया है कि मेनका गांधी को पथरी की समस्या है। उन्हें ईलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है।

Previous articleकर्नाटक: स्ट्रेचर नहीं मिला तो पति को घसीटकर ले गई महिला, ‘जनता का रिपोर्टर’ से स्वास्थ्य मंत्री बोले- अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
Next articleBengal not to support GST in present form: Mamata