महाराष्ट्र पुलिस ने अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज की है। तीनों पर एक इंटीरियर डिजाइनर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। बीते शनिवार (5 मई) को इंटीरियर डिजाइनर ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। इंटीरियर डेकोरेटर की पहचान अन्वय नाईक (53) के तौर पर हुई है। इंटीरियर डिजाइनर की पत्नी ने अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी पर बकाया राशि नहीं देने का आरोप लगाया है। हालांकि चैनल ने आरोपों को खारिज किया है।पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत अलीबाग पुलिस ने पड़ोसी रायगढ़ जिले में मामला दर्ज कर लिया है। गोस्वामी के साथ दो अन्य आरोपियों की पहचान दो फर्मों के मालिक फिरोज शेख और नीतेश शारदा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अनवे नायक नाम के इंटीरियर डिजाइनर ने 5 मई को अलीबाग स्थित अपने बंगले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नायक के शव के पास ही उनकी मां कुमुद का भी शव बरामद किया गया है।
हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर नायक की मां कुमुद की मौत कैसे हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनवे नायक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसी सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने अर्नब गोस्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। अर्नब के अलावा फरोज शेख और नीतेश सारदा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। अन्वय कॉनकोर डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर थे।
मृतक की पत्नी ने लगाए आरोप
एएसपी (रायगढ़) संजय पाटिल ने बताया कि मृतक की पत्नी अक्षता की शिकायत के आधार एक एफआईआर अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी, फिरोज शेख और नीतेश सारदा के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शख्स इन तीनों लोगों के साथ काम किया था। इन तीनों के नाम मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में भी लिखे पाए गए हैं।
मृतक की पत्नी अक्षता द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के मुताबिक, अर्नब पर 83 लाख रुपये का उधार है। कॉनकोर्ड डिजाइन प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनवय नायक ने कथित तौर पर सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने इन तीनों पर आरोप लगाया था कि ये सभी उनके 5.40 करोड़ रुपए नहीं चुका रहे हैं इसलिए वह अपनी
जान लेने को मजबूर हैं।
पत्नी ने भी रिपब्लिक टीवी पर काम के बदले बकाया राशि नहीं देने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि गोस्वामी सहित तीनों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था, जिससे पति को बिजनेस में काफी नुकसान उठाना पड़ा, जिससे उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
चैनल ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि रिपब्लिक टीवी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कुछ समूह इस दुखद घटना का फायदा उठाकर कंपनी के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं। रिपब्लिक टीवी ने पत्नी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। चैनल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो नायक से संबंधित किसी भी मामले में संलिप्त पाया गया है।
चैनल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी यह भी स्पष्ट करना चाहता है कि उसने दिसंबर 2016 में कभी-कभी एक कॉनकॉर्ड डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली थीं। जिसकी पेमेंट डिटेल, चैक नंबर, राशि, अदायगी की तारीख और अन्य संबंधित दस्तावेज चैनल के पास अभी हैं। जांच अधिकारियों को जब भी इनकी जरुरत होगी उन्हें मुहैया करा दी जाएंगी। हमारी संवेदनाएं नायक के परिवार के साथ हैं।
जब टाइम्स नाउ ने अपने पूर्व संपादक की चलाई खबर
जैसे ही अर्नब गोस्वामी पर FIR दर्ज की खबर आई सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। अर्नब के आलोचक उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनके समर्थक उनका बचाव कर रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा तब शुरू हुई जब टाइम्स नाउ ने अपने पूर्व संपादक अर्नब गोस्वामी पर दर्ज FIR की खबर चलाई। टाइम्स नाउ ने इस खबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करने के अलावा चैनल पर पर भी ब्रेक किया।
टाइम्म नाउ द्वारा खबर चलाए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसने लगे। एक यूजर ने टाइम्स नाउ पर तंज सकते हुए लिखा, “आज खुश तो बहुत होगे तुम।” वहीं एक अन्य यूजर ने सलाह देते हुए लिखा कि अपने ट्वीट में टाइम्स नाउ के पूर्व एडिटर इन चीफ भी शामिल कर लो।
Include ex Chief editor of @TimesNow also
— Hemant Gaikwad (@cPatriotismInMe) May 6, 2018
Khush to bahut hoge aaj tum ?????
— Hitesh Choudhary (@hitesh040) May 6, 2018
Aren’t u running any #hashtag on this.
— Vijaikumar (@Vijai_icipl) May 6, 2018
https://twitter.com/prateek0051/status/993068137456324608
Madarboard Times now??
Climax of this story is positive comparing to heading of this story(read full story)….@TimesNow played well ? bcoz @republic is No.1..at any cost their agenda us to put Arnab in second place..
But they can't!?— Sandesh (@DasaSandesh) May 6, 2018
गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्नब गोस्वामी पहले टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ थे। टाइम्स नाउ से इस्तीफा देने के बाद 6 मई 2017 को अपने नए इंग्लिश चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ को लॉन्च किया था। जिसके बाद वह लगातार विवादों में हैं। अर्नब के आलोचक उनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थक होने का आरोप लगाते हैं।
बता दें कि पिछले साल मई में बेनेट, कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) ने रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी और प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बीसीसीएल के स्वामित्व वाले टाइम्स नाउ चैनल के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के दुरुपयोग, चोरी, विश्वास तोड़ने के आधार पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।