बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी और एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन पर हैं। कृष्णा श्रॉफ ने इस वेकेशन से अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि, कृष्णा अपने लुक्स और फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।
कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पूल किनारे की कई तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह बिकनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं। कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड इबन ह्यमस के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें वह एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। कृष्णा श्रॉफ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा मुझे हंसाता है, अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलना बहुत अच्छा लगता है।”
इस तस्वीर में फैंस के अलावा बॉलीवुड अभिनेता और भाई टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया। टाइगर श्रॉफ ने कृष्णा और इबन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “इबन, बेचारा।” टाइगर श्रॉफ के इस कमेंट पर भी यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
वहीं, दूसरी तस्वीरों में कृष्णा ब्लैक कलर की बिकनी में पुल किनारे लेटी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन दिया, ‘निरवाना स्टेट योर माइंड।’ इस तस्वीर पर भी उनके भाई टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया है। उन्होंने अपनी बहन की टांग खींचते हुई मुंह बनाए हुए इमोजी का कमेंट किया।
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भले ही फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं, फिर भी वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। आए दिन उनकी अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें सामने आती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा श्रॉफ और एबन हायम्स पहली बार मुंबई के एक फेमस रेस्ट्रॉन्ट में मिले थे। इसके बाद दोनों मे बातचीत शुरू हुई और वो लोग मिलने लगे।