कोलकाता स्थित अंग्रेजी दैनिक अखबार ‘द टेलीग्राफ’ अपने फ्रंट पेज को लेकर हर दिन सुर्खियों में बना रहता है। शुक्रवार (15 मार्च) को एक बार फिर द टेलीग्राफ का फ्रंट पेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टेलीग्राफ ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए अपने फ्रंट पेज की सुर्खियों के साथ अविश्वसनीय रूप से चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर अखबार के संपादकीय टीम की जमकर तारीफ हो रही है।
24 मई 1964 को दुनिया को अलविदा कह चुके प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को ही आज भी देश की हर दुर्दशा के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा जिम्मेदार ठहराने पर टेलीग्राफ ने नेहरू को वांटेड बताते हुए अपना व्यंगात्मक फ्रंट पेज प्रकाशित किया है। मौत के 55 साल बाद भी देश की हर बुरे हालात के लिए नेहरू पर आरोप लगाने को लेकर अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है।
अखबार ने फ्रंट पेज पर वांटेड का एक दिलचस्प पोस्टर बनाकर लगाया है। इसमें जवाहर लाल नेहरू उर्फ असली पापी लिखा है और यह भी कि अंतिम बार 27 मई 1964 को देखे गए थे। उनपर मौजूदा मोदी सरकार के आरोप तो बताए ही गए हैं साथ ही यह भी लिखा है कि उनके पास न जाएं- खतरनाक और हथियारों से लैस हैं। खतरनाक हथियारों में उनकी किताबों के नाम लिखे हैं।
दरअसल, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना आतंकी मसूद अजहर को चीन ने एक बार फिर वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर चीन के वीटो पर कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी ने कहा था कि यह सब पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों का नतीजा है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होंने ही चीन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया था।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फेंस में एक अखबार की एक रिपोर्ट की कॉपी दिखाते हुए कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद की सीट लेने से इनकार कर दिया था और इसे चीन को दिलवा दिया था। वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी गुरुवार को कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू मूल रूप से दोषी हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की बजाय चीन का पक्ष लिया था।
Pt. Nehru’s infamous letter to Chief Ministers’ dated August 2, 1955 states “Informally, suggestions have been made by the United States that China should be taken into the United Nations but not in the Security Council, & that India should take her place in the Security Council.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) March 14, 2019
केंद्र की सत्ता में पांच साल पूरा करने जा रही मोदी सरकार द्वारा अभी भी हर बात के लिए प्रथम प्रधानमंत्री को दोषी ठहराए जाने पर अखबार का यह व्यंगात्मक पोस्टर ट्विटर पर वायरल हो गया है। टेलीग्राफ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि चीन, मसूद अजहर, अयोध्या में राम मंदिर, हर साल 2 करोड़ नौकरियां सहित देश की हर समस्याओं के लिए नेहरू ही जिम्मेदार हैं। लोग इसकी अखबार की संपादकीय पेज की जमकर सराहना कर रहे हैं।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
55 साल पहले मर चुके नेहरू के भूत का बेड़ा गर्क हो. हर मर्ज की दवा अपने साथ ले गए. 2014 के बाद से जो भी बुरा हो रहा है ,सब नेहरू की वजह से हो रहा है.
मौत के 55 साल बाद भी देश की हर दुर्दशा के लिए जिम्मेदार नेहरू पर टेलीग्राफ अखबार ने ये पोस्टर छापा है . pic.twitter.com/sMam3d37YW— Ajit Anjum (@ajitanjum) March 15, 2019
आज का 'द टेलीग्राफ'…
बीजेपी के इस बयान पर कि चीन ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में अगर वीटो किया है तो इसके पीछे नेहरू की नीतियां ज़िम्मेदार हैं! टेलीग्राफ ने अपनी टिप्पणी पहले पेज पर एक व्यंगात्मक पोस्टर छाप कर की है! pic.twitter.com/HppvPON6gT
— Arvind Kumar Singh (@ArvindSMedia) March 15, 2019
द टेलीग्राफ की संपादकीय समिति की बेबाकी को सलाम#BREAKING pic.twitter.com/eVXV04m00O
— Arshad Mansuri (@The_Arshad_Ind) March 15, 2019
वाह "द टेलिग्राफ" वाह…. pic.twitter.com/dh2CAYvkvE
— Deep Sankhla (@deepsankhla) March 15, 2019
भारत में पत्रकारिता अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, सत्ता और पैसे की गुलाम पत्रकारिता के बीच टेलीग्राफ की यह स्टोरी काबिले तारीफ है। https://t.co/xUMbSmiBGy
— Amit Mishra (@Amitjanhit) March 15, 2019
कोलकाता के दैनिक टेलीग्राफ ने जो पोस्टर आज पहले पन्ने पर छापा है वो गजब है। उसे एबीपी न्यूज़ पर भी हर आधे घंटे पर दिखाया जाना चाहिए।
— MANJUL (@MANJULtoons) March 15, 2019
फिर टेलीग्राफ अखबार ने मोदी सरकार के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा।बिगड़ैल संतान,कपूत,अपने पूर्वजों की थाती को लूटा देने वाला वंशज जैसे अपनी विपन्नता,तमाम समस्याओं के लिए अपने पूर्वजों को दोषी ठहराता है। वही हाल मोदी सरकार का है। सबकुछ के लिए नेहरू जिम्मेदार। #23_मई_भाजपा_गई@ttindia pic.twitter.com/pjI1Zl9rlv
— Pravin Singh Kushwaha (@kushwaha_pravin) March 15, 2019
ये टेलीग्राफ वाले कमाल करते हैं। pic.twitter.com/FzM7iEorxH
— Sanjeev Paliwal संजीव पालीवाल (@sanjeevpaliwal) March 15, 2019
इनफ इस इनफ!
तो दोस्तों,
अब टेलिग्राफ को बिरादरी बाहर करने का वक्त आ गया ? ?गजब कर रहा है ये तो!
हमें रोज शर्मिन्दा करता है! ??#godimedia #Nehru#Telegraf @ttindia pic.twitter.com/mhKeAHM4ro— Shakeel Akhtar (@shakeelNBT) March 15, 2019