लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बाउंसरों ने बूथ से बाहर एक कैमरामैन की पिटाई कर दी। पटना में तेज प्रताप यादव के सिक्यॉरिटी गार्ड पर कैमरापर्सन के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ई-रिक्शे से वोट करने पहुंचे थे। इस दौरान जब मीडिया कर्मी तेजप्रताप यादव से बात कर रहे थे तो ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी जिससे वहां खड़े कैमरेमैन को चोट लग गई जिसके बाद मीडियाकर्मी और तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प शुरु हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और तेजप्रताप की गाड़ी की शीशा टूट गया। जिसके बाद गुस्से में आए बाउंसर्स ने कैमरा मैन की पिटाई करनी शुरू कर दी।
घटना के बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मेरे बाउंसरों ने कुछ नहीं किया है। मैं अपना वोट डालने के बाद जा रहा था जब एक फोटोग्राफर ने मेरी कार की विंडस्क्रीन पर हाथ मारा। मैंने घटना की प्राथमिकी दर्ज की है। मुझे मारने की साजिश रची जा रही है।
Tej Pratap Yadav in Patna, Bihar: My bouncers have not done anything. I was leaving after casting my vote when a photographer hit the windscreen of my car. I have filed an FIR in the incident. A conspiracy is being hatched to kill me. pic.twitter.com/60BAIbCxtB
— ANI (@ANI) May 19, 2019
वहीं तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा, “आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।”
आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। pic.twitter.com/7radaJKMwm
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 19, 2019