बीएसएफ जवान की पत्नी ने कहा, तेज बहादुर यादव से सोमवार से नहीं हो पा रहा संपर्क

0

सीमा सुरक्षा बल के जवान, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने फेसबुक के जरिए आरोप लगाया है सोमवार से उसका अपने पति से संंपर्क नही हो पा रहा है। फेसबुक पर जवान की वीडियो वायरल होने के बाद से सोमवार शाम के बाद से संपर्क नही है।

यादव की पत्नी ने सूचित करने के लिए अपने पति का फेसबुक पेज का इस्तेमाल किया है। जिसमे उसने अपने पति कि सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की है।

फेसबुक पप पत्नी ने लिखा है, ” सभी देशवासियों को मेरा नमस्कार मैं आप सभी को सोशल मीडिया के ज़रिए ये बताना चाहती हूं कि मेरे पति से मेरी कल शाम से बात नहीं हो पा रही है हमें तो ये भी नहीं पता उन्हें कहा और कैसे हालात में रखा गया है ”

गौरतलब हैे कि BSF के 29वीं बटालियन के एक जवान तेज बहादुर यादव ने अपना वीडियो बनाकर जवानो की दुर्दशा की कहानी बयां की थी।
कैंप में बनने वाले खाने का खस्ताहाल दिखाते हुए इस जवाव ने अपना दुख जाहिर किया था। जम्मू कश्मीर में तैनात इस जवान द्वारा बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था जिसके बाद सरकार भी हरकत में आई थी।

Previous articleBSF jawan’s wife says Tej Bahadur Yadav is not contactable since Monday evening
Next articleDeclare Punjab CM candidate or resign Delhi post: BJP to Kejriwal