सचिन तेंदुलकर की आलोचनाओं की खबरों को BJP प्रवक्ता तेजिंदर पाल ने किया खारिज

0

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं। घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अनंतनाग और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो।

अमरनाथ तीर्थयात्रियों हुए इस आतंकवादी हमले की पूरे देश ने एक स्वर में निंदा की है और इसे बेहद शमर्नाक तथा कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस आतंकी हमले को लेकर राजनेता, समाजसेवी, खिलाड़ी सहित सभी लोगों ने जोरदार तरीके से नाराजगी व्यक्त की है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर इस हमले की जमकर निंदा की और हमलावरों के इस कारनामे को शर्मनाक बताया। सचिन ने लिखा, ‘मैं इस हमले की सूचना से स्तब्ध हूं। यह बेहद शर्मनाक है। ईश्वर दुख की इस घड़ी में हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को शक्ति प्रदान करें।’

‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर ओलिंपियन निशानेबाज जॉयदीप कर्माकर ने लिखा, ‘व्याकरण के रूप से कितना सही बयान है, कोई शक नहीं है कि आप भारत रत्न के काबिल हैं।’

वहीं, जॉयदीप कर्माकर के ट्वीट पर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल ने लिखा, ‘अंग्रेज चले गए इनको छोड़ गए।’

https://twitter.com/TajinderBagga/status/884862897670692864?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Famarnath-attack-sachin-tendulkar-slams-by-shooter-joydeep-karmakar%2F373063%2F

BJP प्रवक्ता ने खबरों को किया खारिज

इन दोनों के ट्वीट पर लोगों को लगा की कर्माकर और बग्गा ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर पर हमला बोला है, हालांकि ‘जनता का रिपोर्टर’ पर यह खबर प्रकाशित होने के बाद बग्गा ने ट्वीट कर आलोचनाओं की खबरों को खारिज कर दिया। बग्गा ने ट्वीट कर साफ किया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के संबंध में कोई बयान नहीं दिया।

(नोट- ‘जनता का रिपोर्टर’ ने इस खबर को पहले ‘अमरनाथ आतंकी हमला: BJP प्रवक्ता तेजिंदर पाल ने की सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की आलोचना’ के हेडलाइन से प्रकाशित किया था। जिसको लेकर हमे खेद है।)

Previous articleMuseum dedicated to A P J Abdul Kalam to be opened in Kerala
Next articleCensor Board sinks to new low, bars Amartya Sen from saying cow, Gujarat in film