पीएम मोदी की चेतावनी के बावजूद भी कथित गोरक्षकों के भेष में हिंदुत्व आतंकियों ने पूरे देश में उत्पात मचा रखा है। जिसका मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है, जिसको लेकर इस पर पूरे देश में बहस जारी है। इसी बीच बॉलिवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने गाय की रक्षा के नाम पर बेगुनाहों की जान लेने वालों के खिलाफ निशाना साधा है।
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा- हे अंध भक्तों! अपने धर्म के बारे में कुछ सीख भी लो!! गौ माता के नाम पर अगले बेगुनाह की जान लेने से पहले।
हे अंध भक्तों! अपने धर्म के बारे में कुछ सीख भी लो!! गौ माता के नाम पर अगले बेगुनाह की जान लेने से पहले ?????? #achheydin #NewIndia https://t.co/B2JoaZVGIr
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 17, 2017
वहीं स्वरा भास्कर के ट्वीट का जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, हमारा धर्म हमें जिहादी नहीं बनाता, ना यह सिखाता कि जिस का दूध पियों उसी का गला काट दो,गौ माता का गला काटने का मतलब है हिंदूत्व का गला काटना।
हमारा वाला हिंदू धर्म सिखाता है गौ माता का सम्मान करना,गौरक्षकों का कानून हाथ में लेना गलत है पर गाय काटना इंसान काटने के बराबर है।(1/2) https://t.co/JfsttzXslu
— Aryan Singh (@balwan24x7) June 23, 2017
जिसका जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि, जी हां! आपका वाला हिन्दु धर्म सिखाता है कि इंसानों का गला काटो, झूठ बोलो & गौ माता का चमड़ा export करो। स्वरा के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है और कुछ लोगों ने इसकी तीखी आलोचना की है।
जी हां! आपका वाला हिन्दु धर्म सिखाता है कि इनसानों का गला काटो, झूठ बोलो & गौ माता का चमड़ा export करो। #पाखंडी https://t.co/7MMVzSLl1V
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 23, 2017
गौरतलब है कि, राजस्थान के अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र में कथित गोरक्षकों की भीड़ द्वारा गाय लेकर जा रहे मुस्लिम समुदाय के 15 लोगों पर किए गए हमले में बुरी तरह जख्मी 55 वर्षीय पहलू खान नाम के शख्स की मौत हो गई थी। पहलू खान हत्याकांड का मामले के बाद भी देश के कई राज्यों से गोरक्षकों की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आती रहती है।