योगी सरकार पर IPS का आरोप, कहा- ‘यादव’ सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को किया जा रहा सस्पेंड

0

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर रोज नए-नए फैसले को लेकर राज्य में हलचल मची हुई है, सबसे ज्यादा हरकत में पुलिस विभाग है। इस बीच लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में तैनात आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार के एक ट्वीट से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक ‘हड़कंप’ मचा दिया है।

हिमांशु द्वारा किए गए इस ट्वीट में लिखा गया है कि ”कुछ वरिष्ठ अधिकारियों में उन सभी पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड/लाइन हाजिर करने की जल्दी है जिनके नाम में ‘यादव’ है।”हालांकि ट्वीट वायरल होने और विवाद बढ़ता देख हिमांशु ने अपना ट्वीट हटा लिया।

उन्होंने कहा है कि पुलिस पर भारी दबाव है। सभी ‘यादव’ सरनेम वाले पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग को लेकर हड़कंप की स्थिति है। उन्हें(पुलिसवालों) डर है या तो सस्पेंड किया जाएगा या फिर लाइन हाजिर कर दिया जाएगा।

अब देखना यह है कि एक आईपीएस के इस तरह के ट्वीट को लेकर सरकार का क्या रुख होता है। इस बीच आईपीएस ने ट्वीट हटाते हुए अपने सफाई में एक और ट्वीट में लिखा है कि ‘मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है।

https://twitter.com/Himanshu_IPS/status/844434219241787392

 

 

 

 

 

Previous articlePolice launch ‘Operation Romeo’ in Meerut
Next articleIs Sidhu’s TV comedy show violation of office of profit?