दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के.के. सिंह ने गुरुवार की सुबह खुलकर कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उनके बेटे को जहर दे रही थी और वह मेरे बेटे की कातिल है। यह बात सिंह ने एक वीडियो जारी कर कही। इसके साथ ही 15 सेकंड के इस वीडियो में सिंह ने सीबीआई से रिया और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की।
पारिवारिक सूत्रों द्वारा साझा किए गए वीडियो क्लिप में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने कहा, “रिया मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर खिलाती थी। वह उसकी कातिल है। रिया और उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें इसकी सजा दी जानी चाहिए।” बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता ने पहली बार खुलकर रिया चक्रवर्ती पर हत्या का आरोप लगाया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में सुशांत की मौत के पीछे बॉलीवुड, क्रिकेट जगत के ड्रग्स और दुबई के अंडरवर्ल्ड के बीच कथित संबंधों से जुड़े कारणों के नए अनुमान सामने आए हैं। के.के. सिंह पहले ही सुशांत की मौत के लिए रिया और उसके परिवार को आरोपी बताते हुए पटना में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं।
#KKSingh, father of late actor #SushantSinghRajput, on Thursday morning openly declared that actress #RheaChakraborty was giving poison to his son and was his murderer. In a 15-second video, Singh, speaking in Hindi, demanded the #CBI arrest Rhea and her associates. pic.twitter.com/8RiyR7r6PY
— IANS Tweets (@ians_india) August 27, 2020
सुशांत केस में उस वक्त केस में नया मोड़ आ गया था जब के के सिंह ने रिया के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद रोज नए खुलासे होते गए और परिवार की मांग पर जांच सीबीआई को पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि, सुशांत का शव 14 जून को उसके मुंबई में बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। अभिनेता के मौत की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।