सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब अदालतों की भी कार्यवाही का होगा सीधा प्रसारण

0

सुप्रीम कोर्ट ने अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण और उसकी वीडियो रिकार्डिंग के लिए बुधवार(26 सितंबर) को सहमत हो गया और उसने टिप्पणी की, ‘कीटाणुओं के नाश के लिये सूरज की रोशनी बेहतरीन है।’

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि वह जनता के अधिकारों में संतुलन बनाने और वादकारियों की गरिमा की रक्षा के लिये शीघ्र ही आवश्यक नियम तैयार करेगी। पीठ ने कहा, ‘कीटाणुओं के नाश के लिये सूरज की रोशनी बेहतरीन है।’

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति खानविलकर ने इस संबंध में एक फैसला सुनाया जबकि न्यायमूर्ति चन्द्रचूड़ ने सहमति व्यक्त करते हुये अलग फैसला सुनाया। पीठ ने कहा कि अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण ‘जनता का जानने का अधिकार’ पूर होगा और यह न्यायिक कार्यवाही में पहले से अधिक पारदर्शिता लायेगा।

शीर्ष अदालत ने न्यायिक कार्यवाही के सीधे प्रसारण और इसकी वीडियो रिकार्डिंग के लिये कानून की छात्रा स्नेहिल त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दिरा जयसिंह तथा गैर सरकारी संगठन ‘सेन्टर फार अकाउण्टेबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेन्ज’ की याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया।

Previous article“Passing of Aadhaar Act as money bill is a fraud on the constitution” Justice Chandrachud hailed as hero for dissenting verdict
Next articleRafale ‘mega scam’: AAP MP Sanjay Singh sends legal notice to Nirmala Sitharaman