बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया, उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। अभिनेता के निधन पर हिंदी समाचार चैनल सुदर्शन के संपादक सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि उन्हें जलाया जाएंगा या दफनाया जाएंगे। अपने इस ट्वीट के बाद चव्हाणके सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने बुधवार को अभिनेता के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे। ये खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.
We are from God and to Him we return. – Faisal Farooqui
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
अभिनेता का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में दिलीप कुमार के नाम से पहचान बनाई। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई।
दिलीप कुमार के निधन पर सुरेश चव्हाणके ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिलीप कुमार नाम से प्रसिद्ध अभीनेता मोहम्मद यूसुफ़ खान नहीं रहें।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “जिस दिलीप कुमार नाम से प्रसिद्धी, पैसा और प्रतिष्ठा पायीं उस नाम के अनुसार जलाया जायेगा या यूसुफ़ खान नाम से दफ़नाया जायेगा?”
जिस दिलीप कुमार नाम से प्रसिद्धी, पैसा और प्रतिष्ठा पायीं उस नाम के अनुसार जलाया जायेगा या यूसुफ़ खान नाम से दफ़नाया जायेगा? #DilipKumar https://t.co/3g5kDCG6QG
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) July 7, 2021
सुरेश चव्हाणके अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “आपको जब फिक्र करनी थी तो किए नहीं दिलीप कुमार के रिश्तेदार बहुत हैं उनको फिक्र करने दीजिए बहती हुई गंगा लाशों का अंबार देखे थे शर्म नहीं आए उस समय आंख में आंसू आया था हिंदू खून खोला था जो यहां ज्ञान बांट रहे हैं।”
एक अन्य यूजर ने उनसे सवाल पूछले हुए लिखा, “क्या आप कब्र खोदने वाले हैं या आप किसी श्मशान घाट के संचालक हैं जिसकी व्यवस्था करना आपके जिम्मे है?” एक अन्य ने लिखा, “गंगा किनारे जो शव मिल रहे हैं उनका किस रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया था?”
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
गन्दी नाली का सबसे गन्दा कीड़ा। https://t.co/2RWpy9Oj8J
— Pankaj Punia (@PankajPuniaINC) July 7, 2021
Are you a grave digger or do you run a crematorium that you need to make arrangements? How do you care either ways? Why is it necessary for you to seek attention every time?
— Rohini Singh (@rohini_sgh) July 7, 2021
अगर तेरे मां बाप बीवी बच्चों ने तुझे थोड़ा सा प्यार दीया होता तो शायद तू इतना बड़ा गधा नही होता
— Shreemi Verma (@shreemiverma) July 7, 2021
अभी हाल फ़िलहाल में pandemic के वजह से कितने लोगों का अंतिम संस्कार धर्म प्रथा अनुसार नही हो पाया तब इन महाशय को याद नही आई ।
शर्म तुमको मगर नही आती ।
— Ainul Huda (@AinulHudaAnsari) July 7, 2021
किसी की मृत्यु पर भी नफ़रत फैला रहे… खुद अमर नहीं हो… जिस दिन मरोगे… लोग गालियाँ देंगे.. और जिनकी गुलामी कर रहे.. वो पूछने भी नहीं आयेंगे
— Dr. AMIT???? (@S1_Kumar_Amit) July 7, 2021
कुछ लोगों का अस्तित्व ही घिनौने, तुच्छ और घटिया बयानों के इर्द-गिर्द घूमता हैं।
वो तुच्छ और घटिया इंसान है @SureshChavhanke. ऐसी घटिया मानसिकता वाले इंसान की @Twitter तो क्या किसी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
आपसे तो ये भी नहीं कह सकते कि शर्म कीजिए;है ही नहीं आप में। https://t.co/ItYFxnGeqr
— Team Saath Official???? (@TeamSaath) July 7, 2021
मरना सबको है, बस मरने के बाद कैसे तुम्हे याद किया जाएगा, किया भी जाएगा या नही ये तुम पर है
नफरत से दुनिया के साथ अपना भी घर जलता हैhttps://t.co/imhHTYDbLI
— MaskUpPlease™ (@ManojMannu786) July 7, 2021
बहुत ही घटिया सोच के व्यक्ति हो @SureshChavhanke https://t.co/wGFnTxAn5y
— Baljeet singh ballgan (@baljeet89879990) July 7, 2021
@MumbaiPolice @DelhiPolice
Please look into this.
This man is trying to unrest the social harmony.@SureshChavhanke दिलीप कुमार साहेब नाम से नही काम से प्रसिद्ध है …। https://t.co/Rym4RSOCJ7— Dheer Chaudhary (@Dheer4tweet) July 7, 2021
https://t.co/wxVlDXPRIE pic.twitter.com/MBe0tjdWmx
— Sunil Sharma (babaBlocked) #WithFarmers (@Sunil_SharmaINC) July 7, 2021