मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 55 साल की अभिनेत्री दुबई में पति बोनी कपूर और बेटी ख़ुशी के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने केलिए मौजूद थीं।
वैसे तो सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह कई घंटों से गर्म थी लेकिन उनकी मौत की पुष्टि कुछ ही देर पहले हुई है।
उनकी अकस्मात् मौत पर बॉलीवुड में मातम छा गया है और लोगों ने शोक व्यक्त करना शुरू कर दिया है। प्रिंयंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज का दिन काले दिन के तौर पर देखा जाए गा।
I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018
Heartbroken by this news!! She was One of the finest kindest souls I ever knew 🙁 speechless shocked ? ? #RIP #Sridevi this is just not right at all! May god give all the family strength at this darkest hour. pic.twitter.com/lBZrQjEabE
— Raj Kundra (@TheRajKundra) February 24, 2018
#Sridevi… Sigh! Sometimes you don’t want news to be true but it is what it is
— Ashwin Mushran (@ashwinmushran) February 24, 2018
Legendary Actreess Sridevi Passes Away Due To Heart Attack In Abu Dhabi . #RIP. ? #Sridevi #RIPSridevi
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) February 24, 2018
श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बच्चे के किरदार में फिल्म जूली से की थी। फिर तमिल में कई हिट फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड में बड़े रोल में अपने करियर का आगाज़ सोलहवां सावन से किया। बस उसके बाद क्या था, उन्होंने एक के बाद एक अनगिनत हिट फिल्मों में काम किया। इनमें हिम्मतवाला, नगीना, तोहफा, चांदनी, चालबाज़ और मिस्टर इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।