गुरमेहर कौर की मानसिकता प्रदूषित नहीं है मंत्री महोदय! शहीद की बेटी के साथ बलात्कार करने वालों की मानसिकता पर ध्यान दिजिए

0

भारत के कनिष्ठ गृह मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को बेहद अशोभनीय बयान दिया। जिसमें वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को कारगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह के जवान बेटी का विरोध करने वाले और बलात्कार की धमकी देने वालों पर टिप्पणी करने की बजाय गुरमेहर कौर की मानसिकता को ही प्रदूषित बता रहे है।

photo- ANI

जनता का रिपोर्टर में एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने खास कार्यक्रम Speak Up India के पहले एडिशन में बताया कि गुरमेहर का मन प्रदूषित होने की बात एक जिम्मेदार मंत्री किस प्रकार से कर सकता है जबकि बलात्कार की धमकियां देने वाले AVBP के लोगों को मंत्री महोदय कुछ भी नसीहत देने की बजाय उल्टे गुरमेहर पर ही आरोप मढ़ रहे है।

Previous articleChina to build first underwater platform in South China Sea
Next articleSena targets Parrikar for Army paper leak