बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दावेदारी पर सौरव गांगुली ने कहा, मैं इसके लिए क्वॉलिफाई नहीं करता

0

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज इससे इनकार किया कि वह बीसीसीआई में अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी के सुझाव को खारिज करते हुए गांगुली ने कहा, ‘मेरा नाम गैरजरुरी रूप से सामने आ रहा है। मैं क्वॉलिफाई नहीं करता। मैंने सिर्फ एक साल पूरा किया है (कैब अध्यक्ष के रुप में) और दो और साल बचे हैं। मैं इसकी दावेदारी में नहीं हूं।’

यह पूछने पर कि क्या कैब लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करेगा, गांगुली ने कहा कि संघ के पास उच्चतम न्यायालय के आदेशों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम हमारे पदाधिकारियों की बैठक है जहां हम भविष्य पर फैसला करेंगे।’ गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा।’

बीसीसीआई चीफ को लेकर गांगुली का नाम तब चर्चा में आया जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘बीसीसीआई के पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है जो बड़ी भूमिका निभा सकती है। एक नाम जो मेरे जेहन में आता है वह है सौरभ गांगुली।’ उन्होंने कहा कि याद कीजिए 1999-2000 में जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के जाल में फंसा हुआ था, गांगुली को टीम की कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने सब कुछ बदलकर रख दिया।’

गौरतलब है कि बीसीसीआई और लोढ़ा पैनल के बीच महीनों लंबी चली अदालती लड़ाई के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को पद से हटाने का आदेश सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी की बात सामने आने के बाद क्रिकेट में सुधार के लिए लोढ़ा पैनल का गठन किया था। पैनल ने आरोप लगाया था कि बोर्ड उसकी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा है।

Previous articleWest Bengal: BJP leader Krishna Bhattacharya’s house allegedly attacked by TMC workers
Next articleBengaluru molestation: Police finds credible evidence, registers FIR