जम्मू-कश्मीर के सोपोर सेक्टर में पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ संदिग्धों के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया।
बता दें कि, इन आतंकवादियों ने बुधवार (31 मई) को एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें लगभग 5 पुलिस वाले घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब तक कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। इलाके में सर्च अब भी ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान बशरत अहमद शेख और ऐजाज अहमद मीर के नमा से हुई है।
The Indian Army posts are retaliating strongly & effectively. The firing is presently on.
— ANI (@ANI) June 1, 2017
आपको बता दें कि बुधवार को सोपोर पुलिस थाने के बाहर पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसमें 5 पुलिसकर्मी और 3 स्थानीय नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
J&K: Two terrorists killed in an encounter in Nathi Pora area of Sopore. pic.twitter.com/z33zWsQyaH
— ANI (@ANI) June 1, 2017