उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक साधना सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अभद्र टिप्पणी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) साधना सिंह को नोटिस भेजेगा। आयोग इस संबंध में सिंह को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया, ‘‘ऐसी अभद्र टिप्पणी किसी नेता को शोभा नहीं देती और निंदनीय है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और साधना सिंह को कल नोटिस भेजा जाएगा।’’ बता दें कि बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कथित तौर पर बसपा प्रमुख मायावती की तुलना किन्नरों से करते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सपा और बसपा ने सिंह की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
मुगलसराय क्षेत्र से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती का जिक्र करते हुए कहा था, “हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष। इनको तो अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता। जिस महिला का इतना बड़ा चीर हरण हुआ, उसने कुर्सी पाने के लिए अपना सारा सम्मान बेच दिया। ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘वह महिला नारी जात पर कलंक हैं। जिस महिला की आबरू को भाजपा के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए, अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान पी लिया। ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। वह ना नर है, ना महिला है उसकी गिनती किस श्रेणी में करनी है।”
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
बीजेपी विधायक साधना सिंह द्वारा मायावती पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। लोगों ने बीजेपी विधायक के बयान को शर्मनाक करार देते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
बसपा के साथ गठबंधन करके अगला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बसपा प्रमुख मायावती के लिए किया है वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है। साथ ही यह देश की महिलाओं का भी अपमान है।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2019
बसपा प्रमुख मायावती के प्रति बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह की अभद्र टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। सार्वजनिक विमर्श में भाषा की मर्यादा और उसका स्तर बनाए रखने की ज़िम्मेदारी निर्वहन न कर पाने वालों को सोचना चाहिए कि वे क्या मापदंड स्थापित करना चाह रहे हैं।
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) January 20, 2019
एक दिन पहले बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी नेता मायावती पर शर्मनाक बयान दिया
आज उन्होंने कहा कि वो माफ़ी नहीं मांगेंगी
अब देखना है #BJP इस पर क्या कहती है? क्या करती है? https://t.co/PqmcBKyVtx— Dibang (@dibang) January 20, 2019
2016 में दयाशंकर सिंह
मायावती पर बयान के लिए जेल जाना पड़ा . बीजेपी ने पार्टी से निकाला. पत्नी स्वाति सिंह अब यूपी में मंत्री
2019 में साधना सिंह
अब बीजेपी क्या करेगी? https://t.co/3rnIGd5D8s
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) January 20, 2019
भाजपा में महिला सम्मान ऐसा ही है जैसा @BJP4India की विधायक साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो पर करके दिखाया है। याद होगा भाजपा ने बहनजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की बीवी स्वाति सिंह को मंत्री भी बनाया। बीवी छोड़ने वाले को पीएम। ये इनका संस्कार है।#Mayawati
— bahujanvoice (@bahujanvoice) January 20, 2019
"बेटी बचाओ बेटी पढाओ" प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी,अमित शाह, राजनाथ सिंह,योगी आदित्य नाथ जी,आप कितने घंटे में इस बदमिजाज़ विधायिका साधना सिंह के खिलाफ "दलित की बेटी" उ.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री को किन्नर से भी भद्र कहने वाली को गिरफ़्तार करेंगे!दलितों का घोर अपमान!गंदी साधना!? pic.twitter.com/4T1WPigYfW
— N.SINGH, ADVOCATE-SOCIAL JUSTICE, MEDIA ADVISER (@NSingh14002629) January 20, 2019
बेहद शर्मनाक ।
आपने तो किन्नरों को भी कमज़ोर समझ लिया साधना सिंह
और @MayawatiBsp के लिये इतने भद्दे शब्दों का बोलना बहुत ही अशोभनिय । https://t.co/nWFszRrdaD— Avinash Firozabadi (@avinash4spa) January 19, 2019
जिस दिन महिला का ब्लाउज,पेटीकोट,साड़ी फट जाए,वो महिला न सत्ता के लिए आगे आती है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है, क्यूंकि वो तो न नर है, न महिला है: BJP साधना सिंह
चार बार दलित CM रही महिला को ये बोल सकते हो बाकि का तो सोच भी नहीं सकते है? pic.twitter.com/AVr3uzdWKw— Bahujan4India (@Bahujan4India) January 19, 2019