स्मृति ईरानी ने शेयर किया पंजाबी डांस का वीडियो, कमेंट आया, ‘आप केजरीवाल की चाय में जहर डाल देना’

0

स्मृति ईरानी की सोशल मीडिया पर कहीं गई बातें अक्सर विवादो का रूप ले लेती है। सोमवार को उन्होंने अपने मशहूर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के थीम सांेग पर डांस करते पंजाबी युवकों के एक वीडियो को शेयर किया। जिसके बाद अजीब-अजीब टिप्पणियां लोगों ने करनी शुरू कर दी।

बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा शेयर इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो पंजाबी युवक मजे लेकर क्योंकि सास भी कभी बहूं थी के टाइटल सांेग पर डांस कर रहे है। इस वीडियो को स्मृति ईरानी ने यह सोचकर शेयर किया कि साधारण से गीत पर भी युवक किस प्रकार से डांस कर रहे है। उन्होंने बाकायदा इस पर टिप्पणी भी की उन्होंने लिखा मैं आपसे सहमत हूं, भांगड़ा पाओं पाजी।

इसके बाद कई लोगों ने अजीब-अजीब टिप्पणीयां करके उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

https://twitter.com/hariompainter/status/853832460152471552

Previous articleBJP ने AAP के निष्कासित सेक्स स्कैंडल में फंसे जिस मंत्री पर बोला था हमला, वहीं अब कर रहा है भाजपा के पक्ष में प्रचार
Next articleRailways to export locos, train sets worth Rs 680 cr to Lanka