स्मृति ईरानी की सोशल मीडिया पर कहीं गई बातें अक्सर विवादो का रूप ले लेती है। सोमवार को उन्होंने अपने मशहूर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के थीम सांेग पर डांस करते पंजाबी युवकों के एक वीडियो को शेयर किया। जिसके बाद अजीब-अजीब टिप्पणियां लोगों ने करनी शुरू कर दी।
बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा शेयर इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो पंजाबी युवक मजे लेकर क्योंकि सास भी कभी बहूं थी के टाइटल सांेग पर डांस कर रहे है। इस वीडियो को स्मृति ईरानी ने यह सोचकर शेयर किया कि साधारण से गीत पर भी युवक किस प्रकार से डांस कर रहे है। उन्होंने बाकायदा इस पर टिप्पणी भी की उन्होंने लिखा मैं आपसे सहमत हूं, भांगड़ा पाओं पाजी।
Agreed!!! Paajis pao Bhangra. https://t.co/bdNtKCB1h5
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 17, 2017
इसके बाद कई लोगों ने अजीब-अजीब टिप्पणीयां करके उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
https://twitter.com/hariompainter/status/853832460152471552
अरे मैडम जी काम कीजिये ये वीडियो न देखिये।
— सिद्धार्थ भारद्वाज Siddharth Bhardwaj (@siddharthbhard) April 17, 2017
महापुरूषों, शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे उनका इतिहास लिखो, ना की उद्धाटन कर्ताओं के नाम
— Laxman Kumar Modi (@LaxmanModi) April 17, 2017