हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार(5 सितंबर) की रात करीब 8.30 बजे बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोग बेहद गुस्से में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
राजनेताओं के अलावा, पत्रकारों, समाजसेवियों और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों तक ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा था कि, सच को कभी दबाया नहीं जा सकता, गौरी लंकेश हमारे दिलों में बसती हैं। मेरी संवेदनांए और प्यार उनके परिवार के साथ, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
The truth will never be silenced. Gauri Lankesh lives on in our hearts. My condolences &love to her family. The culprits have to be punished
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2017
इसी बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करती हूं। उम्मीद है कि त्वरित जांच कर न्याय दिया जाएगा। परिवार के प्रति संवेदनाएं।
Condemn killing of senior journalist Gauri Lankesh. Hope speedy investigation is conducted & justice delivered. Condolences to the family.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 6, 2017
हालांकि गौरी लंकेश की हत्या के लिए दक्षिणपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहरा रहे लोगों ने ट्विटर पर ईरानी को घेर लिया। एक यूजर ने केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा कि क्या आप इसे ‘लोकतंत्र’ कहेंगी?
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स
काहे नाटक करती हैं। मोदीजी जिनको ट्वीटर पर फोलो करते हैं वे तो गौरी को कुतिया कह रहे हैं @vickramswami @nikhildadhich @_YogendraYadav
— Sushil Asopa (@SushilAsopa) September 6, 2017
https://twitter.com/Annasah97608741/status/905290694327238656
एक महिला पत्रकार को बेरहमी से मारने वाली सनातन संस्था है जिस पर कार्यवाई दूर नाम लेने की न हिम्मत है और न ही औक़ात
इंसाफ की बत शोभा नही देती— Asad (@Asad_D_lion) September 6, 2017
https://twitter.com/TarunVyas_/status/905292765071847426
CBI जांच करानी होगी मैडम. तभी कुछ साफ़ होगा. बेंगलुरु पुलिस तो लीपापोती कर सकती है.
— rajendra kandpal (@rajendrakandpal) September 6, 2017
शुक्र है @BJP4India के मंत्रियों के ट्वीट शुरू हो गए. अब लोग हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले हमारे प्रधानमंत्री के ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं.
— Vijay Kant Yadav?? (@vkantyadav) September 6, 2017
Yes you right.We are waiting for same speedy investigation as @DelhiPolice did in #SunandaPushkar case
— R.K (@ravimca2006) September 6, 2017
if CBI have some spare time from investigating @AamAadmiParty and @ndtv if could investigate this too ???#GauriLankesh
— Mahendra Yadav (@YadavMaharaja) September 6, 2017