जवानों की शहादतः पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने स्मृति ईरानी को भेजा 1,000 रुपये का चैक, कहा चूड़ियाँ खरीद कर PM मोदी को भेंट किजिए

0

गुरूवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें भारतीय फौज के 1 कैप्टन सहित 3 जवान शहीद हो गए थे। इस बात को लेकर PM मोदी को भी लोगों ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी जब उन्होंने विनोद खन्ना को ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी थी।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर मोदी सरकार से लोग खासे नाराज हो रहे है। ताजा मामले में लखनऊ के रहने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत वर्मा ने स्मृति ईरानी को एक हजार रुपये का चैक भेजा है। ये चैक स्मृति ईरानी को इस खिलाड़ी ने इसलिए भेजा है जिससे की वह इन रुपयों से चूड़ियाँ खरीद कर PM मोदी को भेंट कर सकें।

अजीत वर्मा ने 2001 में एशियन क्रांस क्रंटी दौड़ (8 किलोमीटर) में देश के लिए सिल्वर मेडर जीता है। ‘जनता का रिपोर्टर’ से बात करते हुए अजीत ने बताया कि वह सरकार या प्रधानमंत्री का विरोध नहीं कर रहे बल्कि वह चाहते है कि सरकार इस पर ध्यान दे। अजीत ने कहा कि जो सैनिक शहीद हो रहे है वो भी किसी के बेटे है, भाई है और गरीब परिवारों से है। कब तक इनकी कुर्बानियां ऐसे ही दी जाती रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने आज सुबह 11 बजे के लगभग स्पीड पोस्ट से हजार रुपये का चैक स्मृति ईरानी को भेजा। उन्हें उम्मीद है कि इस चैक के माध्यम से सरकार हमारे सैनिको पर ध्यान देगी। अजीत ने बताया कि अभी तक स्मृति ईरानी या सरकार के अन्य विभाग की और से उन्हें इस बाबत किसी भी प्रकार से सूचित नहीं किया गया है, लेकिन वह उम्मीद करते है कि कपड़ा मंत्री इस बात को लेकर प्रधानमंत्री को अवगत करायेगी।

आपको बता दे कि स्मृति ईरानी को चैक भेजने के पीछे 2013 में दिया गया उनका एक भाषण है जो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिया था। उन्होंने एक जनसभा में बोलते हुए कहा था कि मन करता है कि केन्द्र की बैठी हुई कांग्रेस की इस सरकार को अपनी ये चूड़ियाँ भेंट कर दूं, और कहूं कि तुम पहन कर देखों जरा, वो इसलिए कि जब पाकिस्तान से आकर 10 लड़कों ने जब हम पर हमला किया, तो ये कांग्रेस पार्टी न सिर्फ तमाशा देख रही थी, बल्कि पाकिस्तान के आगे हाथ फैला रही थी कि हमें न्याय दो भय्या।

https://twitter.com/JioJiobhai/status/857611417394057216

अपने इस भाषण में स्मृति ईरानी ने जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला था और चूड़ियाँ भेंट करने की बात कहीं थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। आज जब केन्द्र में मोदी सरकार है और परिस्थितियां फिर से उसी तरह की बन गई तब स्मृति ईरानी को अपना वादा याद दिलाने के लिए एथलिट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने बीजेपी की कपड़ा मंत्री को एक हजार रूपये का चैक भेजा है।

आपको बता दे कि गुरुवार (27 अप्रैल) को सुबह चार बजे के करीब हथियारों से लैस दो से चार आतंकवादियों ने सेना के 310 जीआर रेजीमेंट के कैंप पर हमला कर दिया था। हमले के दौरान आतंकी सेना की वर्दी में थे और उस समय जवानों का एक दल नियमित गश्त के लिए कैंप से बाहर जाने वाला था और रात को गश्त के लिए बाहर गए दल ने भीतर आना था।

Previous articleUP: स्कूल का छात्रों को ‘योगी स्टाइल’ में बाल रखने का फरमान, नॉनवेज लाने पर भी रोक
Next articleHigh Court rejects RBI’s intervention plea in Tata-Docomo damages case