अभिनेता शशि कपूर के निधन के बाद एक न्यूज चैनल ने जल्दबादी में शशि थरूर का जिक्र करते हुए ट्वीट कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने शशि कपूर की जगह शशि थरूर को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं शशि थरूर के निधन की खबर सुनकर उनके ऑफिस में शोक व सांत्वना के लिए फोन भी आने लगे।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया. इस बीच एक न्यूज चैनल ने जल्दबाजी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का जिक्र करते हुए ट्वीट कर दिया। नाम एक जैसा होने की वजह से न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के अलावा कई लोग गच्चा खा गए और शशि कपूर की जगह कांग्रेस नेता शशि थरूर को शोक संदेश भेजने लगे।
चैनल ने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की ओर से लिखा कि उन्होंने ‘शशि थरूर’ के निधन पर शोक जताया है और कहा कि वह एेसे निर्माता थे, जिन्होंने पैरलर सिनेमा को हमेशा आगे रखा। हालांकि बाद में टाइम्स की ओर से शशि थरूर से माफी मांग ली गई।
इसके बाद लोगों में गलतफहमी पैदा हो गई थी। कांग्रेस सांसद थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे ऑफिस में शोक और संवेदना के फोन आ रहे हैं, मेरे मौत की खबर है शायद! अगर यह अतिश्योक्ति नहीं है तो निश्चित ही समय से पहले है।’ इसके बाद एक अन्य ट्वीट में थरूर ने उस यूजर को टैग करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, कोई बात नहीं, ग़लती से हुआ। ऐसे समय में चेहरे पर मुस्कान खिलना हास्यास्पद है।’ इस मामले को साफ करने के लिए ही शशि थरूर ने ऐसा ट्वीट किया।
We're getting condolence calls in the office! Reports of my demise are, if not exaggerated, at least premature. @TimesNow #ShashiKapoor https://t.co/nbtZGcdQTa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2017
उनके ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ये न्यूज चैन्ल्स मुझे कितना भी नापसंद करें, लेकिन इन्होंने मुझे कभी मारा नहीं।
As much as some of these channels dislike me they’ve never killed me off. You have a unique distinction here Shashi ?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 4, 2017