नवाज शरीफ के बाद शाहिद खाकान अब्बासी होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

0

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पूर्व पेट्रोलियम मंत्री और पीएमएलएन के वरिष्ठ नेता शाहिद खाकान अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि नवाज शरीफ के भाई शहबाज के संसद का सदस्य चुने जाने तक अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सरकार चलाएंगे।

FILE PHOTO: REUTERS

इससे पहले खबर आई थी कि पनामा गेट मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद नवाज शरीफ के कुर्सी गंवाने के बाद उनकी पत्नी कुलसुम नवाज को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि अब खबर आ रही है कि शाहिद खाकन पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे। पाकिस्तानी मीडिया में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ अपने किसी कैबिनेट मंत्री को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं हैं।

भ्रष्टाचार में गई नवाज शरीफ की कुर्सी

बता दें कि पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने शुक्रवार(28 जुलाई) को भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री को अयोग्य ठहराते हुए व्यवस्था दी कि पनामा पेपर्स के खुलासे को लेकर उनके और उनकी संतानों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल सकते हैं। फैसले के तुरंत बाद नवाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

साथ ही पाक सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने साफ निर्देश दिया है कि नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम, बेटे हुसैन और हसन के खिलाफ छह सप्ताह में मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा पाकिस्तान की शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी)को छह माह में जांच पूरी करने को कहा गया है।

विदेशों में कालाधन जमा करने की जांच कर रही संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष अदालत ने नवाज सरकार में वित्तमंत्री इशाक डार और नेशनल असेंबली के सदस्य कैप्टन मुहम्मद सफदर को भी उनके पदों के लिए अयोग्य ठहराया है।

क्या है मामला?

दरअसल, यह मामला 1990 के दशक में उस वक्त धनशोधन के जरिए लंदन में सपंत्तियां खरीदने से जुड़ा है, जब शरीफ दो बार प्रधानमंत्री बने थे। शरीफ के परिवार की लंदन में इन संपत्तियों का खुलासा पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले से हुआ।

पिछले साल पनामा पेपर्स में शरीफ परिवार की लंदन में चार महंगे फ्लैट सहित कई संपत्तियों का खुलासा हुआ था। इन संपत्तियों के पीछे विदेश में बनाई गई कंपनियों का धन लगा हुआ है और इन कंपनियों का स्वामित्व शरीफ की संतानों के पास है। 1990 के दशक में इन्हें फर्जी कंपनी बनाकर खरीदा गया था। संपत्तियां नवाज की बेटी और बेटों के नाम हैं।

 

 

Previous articleMCI order on PG admissions:AIADMK wants probe by retd judge
Next articleकेंद्र पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- मोदी सरकार के सत्ता में आते ही राज्यों में शुरू हुई अशांति