पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है ओर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सेक्स रैकेट किराए के एक फ्लैट में चलाया जा रहा था।
एसएसपी कार्यालय से आज जारी एक बयान में कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को मुखबिरी मिलने पर शास्त्री नगर पुलिस थाना से एक टीम ने कल देर रात शेखपुरा इलाके में उस फ्लैट पर दबिश डाली और कथित तौर पर एक सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में चार पुरूषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।
भाषा की खबर के अनुसार, पत्रकार नगर और बोरिंग रोड इलाकों में इसी तरह के अपराध के लिए जेल की सजा काट चुका धर्मेन्द्र कुमार इस रैकेट का सरगना भी गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल है। पूछताछ के दौरान पता चला कि कुमार बिहार के बाहर से और नेपाल से लड़कियों को लाया करता था।
बयान में कहा गया कि उस फ्लैट के मालिक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि पुलिस को पता चला है कि उसे किराए के रूप में एक मोटी रकम दी गई थी।