बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, आर्यन खान मामले में सैम डिसूजा ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से जुड़े एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल के जबरन वसूली के दावों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा नवाब मलिक के द्वारा लगाए गए आरोप भी सही साबित होते दिख रहे हैं।
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैम डिसूजा ने पुष्टि की है कि उसने आर्यन खान को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए केपी गोसावी के कहने पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे। हालांकि, उसने यह जानने के बाद पैसे वापस करने का फैसला किया कि गोसावी एक धोखेबाज था।
डिसूजा ने कहा, “किरण गोसावी के धोखेबाज होने का पता चलने के बाद, आवेदक का एकमात्र मकसद पैसे की वसूली करना और अपनी छवि को बचाना था। पैसे पूजा ददलानी को उनके पति के माध्यम से वापस कर दिए गए।”
क्रूज़ ड्रग्स मामले में गवाह सैम डिसूजा ने हाल ही में बड़ा दावा किया था। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए डिसूजा ने दावा किया था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था। सैम ने ये भी कहा था कि किरण गोसावी पैसों की डील करना चाहता था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि सुनील नाम के शख्स को गोसावी से निर्देश मिल रहे थे।
गौरतलब है कि, क्रूज पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस के दौरान जो छापा पड़ा था, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी NCB ने पकड़ा था। इस गिरफ्तारी को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच कर रहे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। नवाब हर रोज आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर वानखेड़े पर कोई न कोई आरोप लगाते रहते है।
नवाब मलिक के आरोपों के कुछ दिनों बाद मामले में NCB के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर ने मामला भ्रष्टाचार का बताया था। इसमें उन्होंने ’25 करोड़ की डील’ की बात कही थी। गोसावी के निजी अंगरक्षक के रूप में काम करने वाले प्रभाकर ने कहा था कि NCB ऑफिस में उससे कोरे कागज पर साइन कराए गए थे।
सेल ने आरोप लगाया कि गोसावी ने उसी शाम डिसूजा और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एक कार में मुलाकात की थी। एनसीबी के गवाह ने कहा कि उन्होंने गोसावी से नकद प्राप्त किया और व्यक्तिगत रूप से इसे डिसूजा को दिया।
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने हाल ही में सनसनीखेज आरोप लगाया था कि वानखेड़े दो निजी लोगों की मदद से मुंबई में बॉलीवुड अभिनेताओं, राजनेताओं और व्यापारियों के फोन अवैध रूप से टैप कर रहे थे।