गुजरात विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है, राज्य में राजनीतिक गहमा-गहमी उतनी ही तेज होती जा रहीं है। इस बीच गुजरात में चुनावी रैलियां कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, “ऐसी मशीन लगाउंगा, इस साइड से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा। इतना पैसा बनेगा कि आपको पता नहीं होगा कि क्या करना है पैसे का।”
@OfficeOfRGराहुल गांधी का मजाक उड़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और समर्थकों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो को बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर कर कांग्रेस उपाध्यक्ष का मजाक उड़ाया है।
अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो ट्वीट शेयर करने के साथ ही लिखा है, ‘लोग मुझे ये वीडियो भेजे जा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या सही में ऐसा कहा गया है… हां उन्होंने ऐसा कहा है।’
People are sending this to me and asking in disbelief if he actually said this.. Of course he did! pic.twitter.com/rgdTf26ARv
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 15, 2017
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संवित पात्रा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “इस side से आलू…उस side से सोना…अब बताओ भारतवासियों…हँसना है या रोना”
इस side से आलू
उस side से सोना
अब बताओ भारतवासियों
हँसना है या रोना?? pic.twitter.com/G7xtt7PDtM— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 15, 2017
राहुल गांधी का यह वीडियो गुजरात के पाटन में एक चुनावी रैली में दिए गए भाषण का है। हालांकि बीजेपी नेताओं द्वारा जो वीडियो शेयर किया जा रहा है वह राहुल गांधी का पूरा बयान नहीं दिखाता है। यही वजह है कि बीजेपी नेताओं द्वारा वीडियो में छेड़छाड़ कर राहुल का मजाक उड़ाने की नाकाम कोशिश करना उल्टा पड़ गया है।
देखें, राहुल गांधी के बयान का सच
दरअसल, कुछ ही देर में साफ हो गया कि बीजेपी नेताओं द्वारा शेयर किया जा रहा यह एक पूरे वीडियो का छोटा सा हिस्सा है, असल में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का मजाक उड़ाते हुए ऐसा कहा था।
राहुल ने अपनी गुजरात नवसर्जन यात्रा के तहत पाटन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के वादों का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘आदिवासियों को कहा 40,000 करोड़ रुपए दूंगा, मगर एक रुपया नहीं दिया। कुछ महीने पहले यहां बाढ़ आई तो कहा 500 करोड़ रुपए दूंगा, मगर एक रुपया नहीं दिया। आलू के किसानों को कहा ऐसी मशीन लगाऊंगा, इस साइड से आलू डालूंगा और उस साइड से सोना निकलेगा। ये मेरे शब्द नहीं हैं, मोदीजी के शब्द हैं।’
देखिए, कांग्रेस उपाध्यक्ष के उस भाषण का पूरा हिस्सा:-
अमित मालवीय और संवित पात्रा हुए ट्रोल
अमित मालवीय और संवित पात्रा ने जैसे ही उपरोक्त वीडियो में छेड़छाड़ कर शेयर किया, लोगों ने इन दोनों नेताओं को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ये है देश कि सबसे बड़ी पार्टी के प्रवक्ता जो किसी के भी शब्द किसी के भी मुँह में डाल सकते है ? पूरा विडीओ देखो ? pic.twitter.com/Nt7a3Q9ZjF
— छेनु (@kalicharangee) November 15, 2017
थोड़ी सी शर्म कीजिए संबित जी…आप बड़ी पार्टी के बड़े प्रवक्ता हैं..ये वीडियो की काट-छाट कर पोस्ट करना आपको शोभा नहीं देता…अपना नहीं तो कम से कम पार्टी के कद की तो बात कीजिए?
— Saurabh Yadav (@sauravyadav1133) November 15, 2017
अरे भाई यह तो मोदीजी ने कहा था, राहुल ने तो उन्हीं के शब्दों को दोहराया था। हंसोगे तो अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी ओर अगर रो दिये तो पार्टी से निकाल दिये जाओगे, अब तुम ही तय करो कि हंसना है या रोना!
— Banwari Lal Sharma (@Banwariakoda) November 15, 2017
I have full video of this boss. Don't miss GUIDE people and your Bakths also. He was telling about your "JUMLAS" which PM has addiction.
— Basavaraj Hirur (@hirur_basavaraj) November 15, 2017
महाभारत में कहा गया था अश्वथामा मारा गया किंतु हाथी ( बहुत धीरे से ताकि सुना न जा सके ) यही हाल भाजपा वालों का है। आधी बात पर हंस लो जितना हंसना है ये बहरे राहुल गांधी पर नहीं खुद पर हंस रहे हैं।
"ये लोग पांव नहीं जेहन से अपाहिज हैं,
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है।"— AbhijeetINC (@AbhijeetINC1) November 15, 2017
And here is the full video. He's Making fun of Modi ji's Jumlas. pic.twitter.com/8HpmVTD4Kf
— Dr Manmohan Singh (@manm0hansingh) November 15, 2017
https://twitter.com/critic_pagla/status/930640322505326593
https://twitter.com/dho_dala/status/930689287154171904