बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके लगातार चिल्लाने से उनके टीवी चैनल को बंद कर दिया जाएगा। ‘बिग बॉस 14’ वीकेंड का वार एपिसोड में प्रतियोगियों के साथ बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा कि सिर्फ टीआरपी के लिए चिल्लाओगे तो उसमें कोई प्वाइंट नही है, लोग आपके चैनल को बंद कर देंगे।
इस साल के बिग बॉस के प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए सलमान ने कहा, “हम सबको टीआरपी चाहिए। लेकिन, उसके लिए, आपको सही खेल खेलने की जरूरत होती है। ये नहीं कि टीआरपी आप कुछ भी करके ले आएंगे। वो आप खेलो, सच्चा (अच्छा) गेम खेलो। बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग। तुम लोगों को पहले दिन से जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वैसे मैंने कभी नहीं देखा। इसे बड़ा और अच्छा बनाने के लिए ईमानदार बने रहो। ऐसा नहीं कि बस बकवास किए जा रहे हो, झूठ बोल रहा है, चिल्ला रहा है। प्वाइंट ये नहीं है, वो आपके चैनल को बंद कर देंगे।”
सलमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने गोस्वामी को निशाना बनाते हुए एक और कटाक्ष किया। उन्होंने आगे कहा, “जो भी मुझे कहना था, मैंने इनडायरेक्टली कह दिया है।” इस दौरान सलमान ने किसी भी चैनल या एंकर का नाम नहीं लिया। लेकिन, उनका इशारा कथित तौर पर अर्नब गोस्वामी की तरफ ही था।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी लगातार सलमान पर निशाना साधते रहे हैं। गोस्वामी की हाल ही में एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वो ऊंची-ऊंची आवाज में ये पूछ रहे थे कि इस केस में सलमान खान ने चुप्पी क्यों साध रखी है?
बता दें कि, बॉलीवुड के चार संघों और 35 से अधिक निर्माताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रिपब्लिक टीवी, अर्नब गोस्वामी और उनके सहयोगी प्रदीप भंडारी, अंग्रेजी समाचार चैंनल टाइम्स नाउ और उसके संपादकों राहुल शिवशंकर और नविका कुमार समेत कई अन्य को बॉलीवुड और इसके सदस्यों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना, अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने की मांग की है।
याचिका दायर करने वालों में बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम भी शामिल है। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान करण जौहर और अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड सितारें है। उन्होंने फिल्म उद्योग के खिलाफ की जा रही गैर-जिम्मेदाराना, अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणियों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया।
गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में आदित्य चोपड़ा और फरहान अख्तर सहित बॉलीवुड के 38 प्रमुख नाम शामिल हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कवरेज के दौरान बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए ‘गंदगी’, और ‘ड्रग्स’ जैसे शब्दों पर कड़ी आपत्ति जताई है। याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की गई है।
Sbko bolne ki aajadi hai