अलवर हत्याकांड: साध्वी ने पहलू खान की हत्या के आरोपियों को बताया ‘भगत सिंह’

0

राष्ट्रीय महिला गौ रक्षक दल की अध्यक्ष साध्वी कमल दीदी ने अलवर के बहरोड में कथित गौ रक्षकों द्वारा पहलू खान की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी विपिन यादव (19) की तुलना भगत सिंह और चंद्र शेखर आजाद से की है।गत सोमवार कोे न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी विपिन यादव को बहरोड के एक कालेज में परीक्षा दिलाने के लिए ले जाते समय उसके साथ साध्वी कमल की कथित मुलाकात का एक वीडियो वायरल हुआ है।

कथित वीडियो में साध्वी आरोपी विपिन यादव को यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं, पूरा देश तुम्हारे साथ है और देश में यदि तुम ऐसा काम नहीं करोगे तो कौन करेगा, तुम्हें किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद और सुखदेव ने कोई गलत कार्य नहीं किया।

राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण का कार्य कर रहीं साध्वी कमल ने आरोपी विपिन यादव से पूछा कि क्या तुम्हें खाना सही ढंग से मिल रहा है और तुम ठीक से हो। जब आरोपी यादव सिर हिलाते हुए हामी भरी, तो उन्होंने पूछा कि हिचकिचाओं मत और बोलो, चिंता मत करो, तुम्हें किसी का डर लग रहा है, इस पर यादव ने बताया कि नहीं इस तरह की कोई बात नहीं है।

इस दौरान साध्वी ने आरोपी यादव को जेल में गौ माता की जय बोलना सिखाने और गौरक्षा का संदेश देने का सुझाव दिया। साध्वी ने आरोपी विपिन यादव से मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं यादव को विश्वास दिलाने और समर्थन देने गई थी।

गौरतलब है कि पिछले माह साध्वी कमल ओर उनके सहयोगियों ने जयपुर के सिंधी कैम्प थाना इलाके में एक होटल में गौ मांस पकाये जाने की कथित अफवाह फैलाने के बाद वहां घेरा डाल दिया था।

 

Previous articleमहाराष्ट्र: विधायक के हॉस्टल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Next articleColleges remain closed for 4th day in Kashmir