RSS नेता के विवादित बोल, कहा- केरल के मुख्यमंत्री का सिर लाने वाले को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम

0

नई दिल्ली। केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के नेता व महानगर सहप्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में विवादित बयान दिया है। संघ नेता ने सार्वजनिक मंच से एलान किया कि केरल के मुख्यमंत्री का सिर कलम कर लाने वाले को अपनी संपत्ति बेचकर एक करोड़ रुपए का इनाम दूंगा। संघ नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने कहा कि संघ ने कइयों के सिर काटे हैं।

केरल में हुए आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बुधवार(1 मार्च) शाम शहीद पार्क पर जनाधिकार समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन हुआ। इस दौरान ‘आक्रोश सभा’ संबोधित करते हुए संघ नेता कुंदन ने कहा कि अगर कोई केरल के मुख्यमंत्री का सिर कलम करके लाएगा तो वो उसे अपनी संपत्ति बेचकर एक करोड़ रुपए देंगे।

सभा में डॉ. कुंदन ने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हत्याओं के लिए कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि 300 स्वयं सेवकों की हत्या का दोषी वह गद्दार यह समझता है कि हिंदुओं के खून में शिवाजी जैसा गौरव नहीं।

इस दौरान चंद्रावत ने कहा कि ऐसे गद्दारों को इस देश के अंदर रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे गद्दारों को लोकतंत्र की हत्या करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि भूल गए गए क्या गोधरा को, 56 मारे थे, 2000 कब्रिस्तान में चले गए। घुसा दिए उनको अंदर इसी हिंदू समाज ने। 300 प्रचारक और कार्यकर्ताओं की हत्या की है न तुमने, 3 लाख नरमुंडों की माला पहनाऊंगा भारत माता को। वामपंथियों सुन लो।

बाद में हंगामा बढ़ता देख संघ नेता ने सफाई देते हुए कहा कि यह मेरे निजी विचार है, उनको पता होना चाहिए हिंदू सो नहीं रहे हैं। वहीं, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने पूछा कि क्या पीएम और उनकी सरकार अब भी शांत रहेंगे? इस दौरान मंच पर संघ और भाजपा से जुड़े कई नेता मौजूद थे।

 

 

 

Previous articleI regret all films with Big B except for ‘Sarkar’ series: Ram Gopal Varma
Next articleरसोई गैस के दाम बढ़ने पर लोगों ने ट्विटर पर कुछ इस तरह से बनाया मोदी सरकार का मजाक