हिंदू समाज की इच्छा है अयोध्या में राम मंदिर बनना, राम मंदिर के निर्माण को लेकर हटाई जाएं सभी कानूनी बाधाएंः RSS

0

आरएसएस ने मंगलवार को कहा कि हिंदू समाज की यह ‘‘इच्छा’’ है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो और इस इच्छा को पूरी करने के लिए उसने सभी कानूनी बाधाओं को दूर करने का आह्वान किया।

आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘‘हिंदू समाज की इच्छा है कि वहां (अयोध्या) राम मंदिर होना चाहिए। जो भी कानूनी समस्याएं हैं उसका समाधान किए जाने की आवश्यकता है और एक राम मंदिर का निर्माण हो—-यही हम सबकी इच्छा है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार,  मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है। जोशी आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

आरएसएस नेता ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के बाद अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के अलावा किसी अन्य ढांचे का निर्माण मुश्किल है। गौरक्षकों के मुद्दे पर जोशी ने कहा कि आरएसएस लंबे समय से गाय की रक्षा पर जोर दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भावनात्मक मुद्दा नहीं है लेकिन यह देश के आर्थिक विकास से जुड़ा हुआ है।’ जोशी ने कहा कि ‘गो रक्षकों’ को सुरक्षा दी जानी चाहिए।

Previous articleApple CEO Tim Cook says couldn’t be more excited about investments in 4G in India
Next articleUS Embassy issues last-minute visa to ailing 6-year-old Pakistani girl