उत्तर प्रदेश: कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने के बाद कन्नौज से 19 करोड़ रुपये कैश और सोना बरामद, DGGI ने बताया अब तक की सबसे बड़ी नकदी वसूली

0

उत्तर प्रदेश के कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर ठिकानों के बाद कन्नौज ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। DGGI के अतिरिक्त निदेशक जाकिर हुसैन ने बताया कि, कन्नौज में हुई छापेमारी में 19 करोड़ रुपये नकद और सोने बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कन्नौज से बरामद सोना राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है।

पीयूष जैन

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डीजीजीआई के अतिरिक्त निदेशक जाकिर हुसैन ने मीडिया ने बताया कि, कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में हमने अपना ‘पंचनामा’ समाप्त कर लिया है। बरामद सोना डीआरआई को सौंपा गया है। वहीं, मामले में अब जांच चालू कर दी गई है। हुसैन ने बताया कि करीब 19 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए है।

जाकिर हुसैन ने साफ किया कि कानपुर में जो सोना बरामद हुआ वह अलग है। यहां (कन्नौज) हमने करीब 19 करोड़ रुपए नकद बरामद किए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, उच्च अधिकारियों के अनुसार, यह सबसे बड़ी नकद वसूली है।

बता दें कि, पांच दिवसीय छापेमारी में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती देखी गई, जहां कानपुर के इत्र कारोबारी के आवास और फैक्ट्री से करीब 200 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। भारी नकदी के अलावा, माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने कानपुर में जैन के परिसर और उनके कन्नौज फैक्ट्री से 25 किलो सोना और करीब 250 किलो चांदी के साथ-साथ 600 किलो चंदन और तैयार उत्पाद (इत्र) बरामद किए हैं।

इत्र का कारोबार करने वाले कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन को रविवार को सीजीएसटी एक्ट की धारा 67 के तहत बेहिसाब नकदी, सोना और चंदन की लकड़ी बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इस बीच, डीजीजीआई ने बताया कि जैन ने स्वीकार किया है कि बरामद नकद बिना टैक्स भुगतान के माल की बिक्री से संबंधित था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleबिहार: 20 वर्षीय दलित युवती की रेप-हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने BJP विधायक को गांव से भगाया, लोगों ने गाड़ी से उतरते ही खदेड़ा; पीड़ित परिवार की मदद नहीं करने का लगाया आरोप
Next articleमध्य प्रदेश: 600 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी BJP सांसद गुमान सिंह डामोर ने मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी; बचते हुए भाग निकले