जानिए स्मृति ईरानी और रोनित रॉय की यह तस्वीर वायरल क्यों हुई?

0

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और रोनित राॅय की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह तस्वीर एक फ्लाइट के दौरान ली गई है। तस्वीर के पीछे एक मजेदार कहानी ये है कि ये जोड़ा पूर्व में लम्बें अर्से तक टेलिविजन के मशहूर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पति-पत्नि का किरदार निभा चुका था।

स्मृति ईरानी की पहचान एक राजनेता से अधिक टीवी अभिनेत्री के तौर पर की जाती है। जब अचानक से स्मृति ईरानी ने किरदार में निभाए गए अपने पति को देखा तो जो रिएक्शन दिया उसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। 9 साल बाद जब ये जोड़ी अचानक मिली तो देखने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इनकी ये मुलाकात एयरक्राफ्ट में हुई. इस मोमेंट पर रोनित ने स्मृति के साथ एक सेल्फी क्लिक की और उसे ट्विटर पर भी फोटो शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, क्या चांस है… फ्लाइट में स्मृति से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

Previous articleसंजय सिंह पर हमला करने वाली महिला निकली ‘आप’ की कार्यकर्ता, थप्पड़ मारने की बताई वजह
Next articleटीचर और छात्रा को रंगरेलियां मनाने के आरोप में जबरन पकड़कर थाने ले आई यूपी पुलिस