आरके नगर उपचुनाव: BJP को ‘नोटा’ से भी कम वोट मिलने पर ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे, सुब्रमण्यम स्‍वामी ने भी कसा तंज

0

तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्‍नई की बहुचर्चित आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है। इस सीट पर शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्‍मीदवार टीटीवी दिनाकरण ने बड़ी जीत दर्ज की है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की सीट रहे इस निर्वाचन क्षेत्र से दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को 40,707 वोटों के अंतर से हराया है। DMK उम्मीदवार तीसरे मरुधु गणेश तीसरे स्थान पर रहे।ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिनाकरन को 89,013 (50.32%) वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी AIADMK के उम्मीदवार मधुसूदनन को 48,306 (27.30%) मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे DMK उम्मीदवार एन मरूथु गणेश के खाते में 24,651 (14%) वोट ही आए। वहीं NOTA के लिए 2,373 लोगों ने वोट किया, जबकि बीजेपी उम्मीदवार के. नागराजन को मात्र 1,417 (0.80%) वोट मिले।

रविवार सुबह से ही मतगणना के रुझानों में दिनाकरण को मिल रही बढ़त के बाद समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा था। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा जैसा था, क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव था। इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली होने के कारण यह उपचुनाव कराया गया है।

इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन, मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के एन मरूथु गणेश और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े अन्नाद्रमुक से दरकिनार किये गये नेता टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे। दिनाकरण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे। इसके अलावा बीजेपी के के. नागराजन मैदान में थे। गौरतलब है कि साल 1999 के बाद से कोई भी सत्तारूढ़ दल ने उपचुनाव में हार का सामना नहीं किया था।

NOTA से भी कम वोट मिलने पर BJP का उड़ा मजाक

परिणाम घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।दरअसल आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ‘नोटा’ (इनमें से कोई नहीं) से भी कम वोट मिलने पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में तंज कसा है।

उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के. नागराजन को मात्र 1,417 (0.80%) मिले हैं, जबकि नोटा को 2,373 वोट मिले हैं। अन्य लोगों के अलावा खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्‍वामी ने भी तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा हैं, ‘तमिलनाडु में बीजेपी का रिकॉर्ड। एक राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी को ‘नोटा’ से भी एक चौथाई वोट मिले हैं। ये जवाबदेही का वक्त है।’

https://twitter.com/GuruJiPolitical/status/944901197420404736?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F

https://twitter.com/TheDesiEdge/status/944792246573862912?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F

https://twitter.com/Nandhinisp/status/944784910736224256?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F

https://twitter.com/kumarsandeepba3/status/944781148957245440?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F

 

 

 

Previous articleBJP wrests both seats from Congress in Arunachal, retains UP seat
Next articleModi government pressurised CSO to release favourable data on demonetisation’s impact on economy: Subramanian Swamy