ऋषि कपूर ने हॉलीवुड हीरोइन किम कार्दशियन को बताया ‘प्याज की बोरी’

0

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आजकल ऋषि कपूर अपने अजीबोगरीब ट्वीट्स को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आए दिन ऋषि कपूर सोशल मीडिया इस तरह से मजेदार जोक मारते नजर आ ही जाते हैं, जिसे देख आपका दिन बन जाए। हाल ही में उन्होंने एक हॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा की खिल्ली उड़ाई है।

ऋषि ने किम कर्दाशियां की तुलना प्याज के थैले से करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘प्रेरणा कहीं से भी ली जा सकती है।’ इसके साथ ऋषि कपूर ने लिखा है,’प्याज एक मैश बैग में’।

ऋषि कपूर के इस मजेदार जोक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर शेयर हो रही है।

आपको बता दें कि ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब ऋषि कपूर ने किसी का मजाक बनाया हो। कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्विटर पर अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमाक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का भी मजाक बनाया था जिसके बाद ट्विटर पर उनकी खूब आलोचना की गई थी।

मालूम हो कि फैशन को लेकर उन्होंने पहले भी ट्विटर पर फैशन ब्रांड ‘जारा’ का मजाक बनाया था। यहां तक की कई बार उन्होंने 80 और 90 के जमाने में खुद के फैशन की भी कई बार आलोचना की है।

Previous articleVillage head arrested for selling woman for 20k Barabanki
Next articleDelhi’s AAP government may be among first few states to ratify GST bill