ऋषि कपूर ने महिला को ‘कुतिया’ कहकर निकाली भड़ास, सीधे मैसेज भेजकर गाली देने का आरोप

0

ऋषि कपूर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां के आरोप में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है, लेकिन इस बार मामला इन सब बातों से बहुत आगे जाकर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर है। एक महिला ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ‘कुतिया’ जैसे अभ्रद शब्द का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया है।

ट्विटर यूजर शिवानी चन्नण ने एक कथित स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए ऋषि कपूर पर आरोप लगाया कि ऋषि कपूर ने उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत इस प्रकार का ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्विटर पर ऋषि कपूर को टैग करते हुए लिखा आपने अपने खानदारी व्यवहार को दिखा दिया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ झुग्गी-झोपड़ी के दलितों के उत्थान पर शोध करने की जरूरत है बल्कि स्वर्ण चाचा ऋशि कपूर परवरिश पर भी शोध करने की आवश्यकता है।

इससे पूर्व ऋषि कपूर ने लिखा, ‘राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, भारतीय सिनेमा के 106 सालों में कपूर्स का 90 सालों का योगदान रहा है और सभी पीढ़ी को जनता ने उनके मेरिट पर चुना है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘भगवान की कृपा से हम आज चौथी पीढ़ी में हैं। पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, रणबीर कपूर…(पुरुष)। इसके अलावा और दूसरे भी हैं। इन सब को छोड़ आप कुछ और देख रहे हैं।’

इसके अलावा 16 सितंबर को आर के स्टूडियो में जब लगी आग थी जिसमें सब कुछ तहस-नहस हो गया था। इसके बाद एक लीडिंग न्यूजपेपर ने इस घटना पर कार्टून बनाकर पेश किया था तो ऋषि कपूर अपना आपा खो बैठे और ट्विटर पर कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

 

Previous articleमेक्सिको सिटी में आया 7.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, 139 से ज्यादा लोगों की मौत
Next articleमध्यप्रदेश: स्वच्छता अभियान के सवाल पर भड़की BJP महिला नेता ने शख्स की कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल