Video: कांग्रेस गोवा में सरकार बनाने में क्यों नाकाम रही? रिफत जावेद का खास विशलेषण

0

गोवा में कांग्रेस सरकार बनाने में नाकामयाब रही। आरोप-प्रत्यारोप का दौर आरम्भ है जबकि इसी बीच ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों ने कमर कस ली हैं। मणिपुर, गोवा और ईवीएम देश की सर्वाधिक सुर्खिया बटोरने वाला मुद्दा इस समय बना हुआ है। गोवा में बीजेपी का जोड़-तोड़ और कांग्रेस के असफल नेतृत्व ने बीजेपी को गोवा में अपना परचम लहराने में कामयाब कर दिया हैं।

जनता का रिपोर्टर के एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने फेसबुक लाइव में उन सभी सवालों का जवाब दिया जिसमें बताया गया कि गोवा में आखिर कांग्रेस क्यों सरकार बनाने में नाकामयाब रही।

Previous articleSP denies Akhliesh govt had been shielding Prajapati
Next articleनोएडा में युवती को अगवा कर किया गया सामूहिक बलात्कार विरोध करने पर दरिंदों ने किया हत्या का प्रयास