गुजरात के कच्छ में मुंद्रा बंदरगाह पर 19,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिलने के बाद अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी का वो वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें वह ‘मुझे ड्रग्स दो, ड्रग दो’ कहते हुए नज़र आ रहे है। मुंद्रा पोर्ट का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है और अडानी पोर्ट उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी है।
जैसे ही गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी की खबर सामने आई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक को ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई लोगों ने अर्नब गोस्वामी को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के कब्जे से कुछ ग्राम ड्रग्स मिलने के बाद कई घंटों तक टीवी पर बहस किया था, लेकिन मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिलने के बाद भी टीवी एंकर ने इसपर एक रहस्यमय चुप्पी बनाई रखी।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गोस्वामी का मजाक उड़ाया और उनके पुराने वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें ड्रग्स के लिए अडानी समूह से संपर्क करने के लिए कहा।
"Puchta he Bharat " that
Was Arnab asking Adani for drugs? #BJPGujaratDrugsModel pic.twitter.com/b6pXZPfvC6— Tarique Shaikh طارق شیخ (@Tarique_Baber) September 21, 2021
दरअसल, सरकारी एजेंसी ने कहा कि हेरोइन को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो कंटेनरों में रखी गई यह हेरोइन जब्त की, जिसे टैल्क ले जाने के रूप में चिह्नित किया गया था। डीआरआई ने कहा कि एक कंटेनर में लगभग 2,000 किलोग्राम हेरोइन और दूसरे में लगभग 1,000 किलोग्राम की खेप अफगानिस्तान से आई थी और इसे ईरान के एक बंदरगाह से गुजरात भेज दिया गया था। इस मामले में कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अडानी समूह के मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर करने की पेशकश की।