आज यानी शनिवार (26 मई 2018) को केंद्र सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार 26 मई 2014 को केंद्र में बनी थी। मोदी सरकार के मंत्री से लेकर बीजेपी के नेता सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोल रही है।
अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि, पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “देश का बढ़ता जाता विश्वास… साफ़ नीयत, सही विकास”
देश का बढ़ता जाता विश्वास… साफ़ नीयत, सही विकास #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/WBVOEdNWMs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस आज ‘विश्वासघात दिवस’ मनाएगी और जनता के समक्ष इस सरकार का ‘पर्दाफाश’ करेगी। वहीं, दूसरी ओर मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर लोग सोशल मीडिया पर भी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहें है। लोगों का कहना है कि, ‘मोदी सरकार के पिछले चार साल के सफर में विकास की बजाए जुमलेबाजी का प्रचार हुआ है।’
एक यूजर ने लिखा कि, “मोदी सरकार के पिछले चार साल के सफर में विकास की बजाए जुमलेबाजी का प्रचार हुआ है मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो चुकी है देश की सीमाएं असुरक्षित होती जा रही हैं।”
वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, “मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में सरकारी धन लुटाया जा रहा है..? ठीक भी है…बदनियती, नफ़रत और विनाश के एजेंडे के बाद भी चार साल पूरा हो जाना भाजपा के लिये भी अचरज भरा तो है ही।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में सरकारी धन लुटाया जा रहा है..?
—ठीक भी है…बदनियती, नफ़रत और विनाश के एजेंडे के बाद भी चार साल पूरा हो जाना भाजपा के लिये भी अचरज भरा तो है ही।#KhotiNiyatJhootaVikas— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 26, 2018
मोदी सरकार के चार साल पेट्रोल और डीजल की कीमत हुयी 80 रुपए के पर .और यही ही " साफ नियत और सही विकास" pic.twitter.com/eLA2UCSxV8
— RADHA KRISHNA PANDEY (@RADHA9420) May 26, 2018
चार साल पहले चुनाव के समय झूठे वादे किये, अब विकास के झूठे दावे कर रही मोदी सरकार; देश को मंदी और महंगाई के दलदल में धकेलने वाली दिशाहीन सरकार लोगों से कर रही विश्वासघात 85% youth in #India cannot find jobs.#4SaalDeshBehaal #BasEkAurSaal pic.twitter.com/vlLQXZYyIW
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) May 25, 2018
भाजपा और मोदी सरकार के हित के लिए…मोदी सरकार के पिछले चार साल के कार्यों की , नीरक्षीर समीक्षा होनी चाहिए।
सबसे अधिक खतरा उनसे है,जो कमियां छिपा कर वाहवाही में लगे हैं।— आचार्य राजरत्नम् (@RajkumarRatnap2) May 26, 2018
मोदी सरकार के पिछले चार साल के सफर में विकास की बजाए जुमलेबाजी का प्रचार हुआ है मंहगाई,बेरोजगारी,किसानों का शोषण और महिलाओं पर अत्याचार बड़ता जा रहा है । नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो चुकी है देश की सीमाएं असुरक्षित होती जा रही हैं ।#KhotiNiyatJhootaVikas
— Ranjitpal Singh Chhina (@RanjitpalChhina) May 26, 2018
मोदी जी सिर्फ जुमलों के शेर है हकीकत में ढेर है, पिछले 4 साल में विकास के नाम पर जुमलेबाजी ही करते आए है: @NayakRagini #चार_साल_जुमला_सरकार
— Kamlesh R Narayan (@kamleshRnarayan) May 25, 2018
बीते चार साल के दौरान बैंकिंग व्यवस्था को सुधारने में मोदी सरकार द्वारा की गई कवायद से बैंकिंग क्षेत्र की समस्याएं कम होने की जगह और गंभीर हो गई है।@narendramodi सरकार की एक और विफलता।#4SaalDeshBehaal @INCIndia@DrSanjeevRajp4
— SapnaJain (@SapnaJain09) May 25, 2018
याद कीजिए 2014 के से पहले चुनावी रैलियों में पीएम मोदी का एक भी भाषण ऐसा नहीं होता था, जो बिना कालेधन के जिक्र के संपन्न हो जाए. मगर आज हकीकत सबके सामने है. मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गये, मगर अब भी लोगों को उनके अकाउंट में 15 लाख रुपये का इंतज़ार है!#4SaalDeshBehaal
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) May 25, 2018
चार साल पहले चुनाव के समय झूठे वादे किये, अब विकास के झूठे दावे कर रही मोदी सरकार; देश को मंदी और महंगाई के दलदल में धकेलने वाली दिशाहीन सरकार लोगों से कर रही विश्वासघात #4SaalDeshBehaal #BasEkAurSaal
— Mohd Javed Makrana (Maya) (@MohdJavedINC) May 25, 2018
चार साल से देश रहा है तुम्हे झेल
रोजगार देने मे मोदी सरकार हुई फेल
एक के बदले दस सिर लाने का वादा करके 64 लाख टन चीनी ले रहे मोल
ONGC का डायरेक्टर बनके गड़बड़ी का कर रहे खेलम खेल
रेल की हो रही रेलम रेल
जनता से नही झेली जा रही तुम्हारी झेल
2019 मे जनता कर रही है फेल?@sambitswaraj https://t.co/ZM2t5Inq0Z— Vivek Yadav (@Viveksunaiya) May 25, 2018