राखी सावंत का होली डांस देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, देखिए वीडियो

0

अपने एक वीडियो लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है ओर लोग उन्हें जमकर खूब खरी-खोटी सुना रहें है।

दरअसल, होली के मौके पर  बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, वहीं राखी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में राखी जबरदस्त डांस कर रही हैं। फिल्म पद्मावत के गाने ‘हबीबी’ में राखी सावंत शेकिंग डांस कर रही हैं।

इस गाने पर थिरकते हुए राखी का ये वीडियो कई फैंस को बहुत पसंद आया, इसके लिए लोगों ने उनकी तारीफें कीं। वहीं कुछ यूजर्स ने राखी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

राखी के इस डांस को देख यूजर्स का कहना है की, कुछ वक्त पहले तो वह दुख मना रही थीं, अब वह डांस कर रही हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, आपको तो बहुत बुरा लगा ना श्रीदेवी मैम का, आप तो उस दिन सुबह से रो रही थीं। आपका जीने का मन नहीं कर रहा था, आप उनसे प्यार करती थीं। क्या मैं सही हूं? आप अच्छी एक्टिंग करती हैं। श्रीदेवी को अभी 10 दिन भी नही हुए और आप डांस कर रही हैं होली पर। वाह।

देखिए राखी सावंत का वीडियो

 

Happy Holi ????❤️❤️

A post shared by Rakhi Sawant Official (@rakhisawant2511) on

बता दें कि, श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह रो-रोकर श्रीदेवी को याद करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी सावंत वीडियो में रोते हुए कह रही है कि, श्रीदेवी मैम आप चले गए हम बहूत सैड हैं। पूरा बॉलीवुड को काफी दुख हुआ हैं, आई लव यू मैम। क्या हो गया आपको, आप क्यों चले गए। वी लव यू… आप जैसा कोई नहीं हैं। कोई भी आप जैसी एक्टिंग नहीं कर सकता और कोई भी आप जैसा डांस नहीं कर सकता। आप एक बहूत अच्छी इंसान थी मुझे अब बिल्कुल भी जीने का दिल नहीं कर रहा हैं। आई लव यू सो मच।

गौरतलब है कि हिंदी फिल्मों की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री कही जाने वाली 54 वर्षीय अदाकारा की शनिवार 24 फरवरी को दुबई स्थित एक होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी। डिनर से पहले बाथरूम गईं श्रीदेवी चक्कर आने के बाद बेहोश होकर पानी भरे बाथटब में गिर गईं। देर तक डूबे रहने से उनकी सांस थम गई। हालांकि उनके मौत के तुरंत बाद कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन की बात सामने आई थी। दुबई के अभियोजक कार्यालय ने अभिनेत्री का पार्थिव शरीर 72 घंटे बाद उनके शोकाकुल परिवार को सौंप दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को दुबई से मुंबई लाया गया।

 देखिए राखी सावंत का यह वीडियो

Previous articleUP Police takes exemplary step to win hearts of Muslims in communally sensitive Muzaffarnagar
Next articleDaughter Jhanvi Kapoor pens down heartfelt letter for mother Sridevi, says ‘papa’ has lost his “Jaan”