राजस्थान: कोटा के अस्पताल में 100 बच्चों की मौत पर सीएम अशोक गहलोत बोले- ‘सरकार संवेदनशील, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए’

0

राजस्थान के कोटा स्थित एक अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार (3 जनवरी) को कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि, कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी दो दिनों में यहां नौ और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर सौ तक पहुंच गया है।

अशोक गहलोत
फाइल फोटो

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि सरकार बीमार शिशुओं की मौत पर पूरी तरह संवेदनशील है और इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। गहलोत ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा, ‘जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘‘राजस्थान में सर्वप्रथम बच्चों के आईसीयू की स्थापना सबसे पहले हमारी सरकार ने 2003 में की थी। कोटा में बच्चों के आईसीयू की स्थापना हमने 2011 में की थी।’’ सीएम गहलोत के अनुसार ‘निरोगी राजस्थान’ हमारी प्राथमिकता है तथा स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए भारत सरकार के विशेषज्ञ दल का भी स्वागत है।

उन्होंने लिखा “स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए भारत सरकार के विशेषज्ञ दल का भी स्वागत है। हम उनसे विचार विमर्श और सहयोग से प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं में इम्प्रूवमेंट के लिये तैयार हैं। ‘निरोगी राजस्थान’ हमारी प्राथमिकता है। मीडिया किसी भी दबाव में आये बिना तथ्य प्रस्तुत करे, स्वागत है।”

गौरतलब है कि, राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में कम से कम 8 और शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही दिसंबर महीने में अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 100 हो गई है। पिछले 23-24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था।

Previous articleCAA Protest: वाराणसी में डेढ़ साल की बच्ची की मां जमानत पर रिहा, कहा- ’14 दिन एक माँ के रूप में मेरे लिए वनवास की तरह थे’
Next articleकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- IIT में पढ़कर लोग विदेश चले जाते हैं और बीफ खाना शुरू कर देते हैं, प्राइवेट स्कूलों में हो गीता का पाठ