राज बब्बर ने ली उत्तर प्रदेश चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी

0

उत्तर प्रदेश चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी यूपी अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने सर ली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई लेकिन हम अपनी क्षमताओं में पूरा नहीं उतर सकें।

हार की जिम्मेदारी लेते हुए यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की। माना जा रहा है कि राज बब्बर ने यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन की हार की वजह से ये इस्तीफ़ा दिया है। हालांकि पार्टी ने अब तक इस्तीफा मंज़ूर नहीं किया है।

गौरतलब है कि 11 मार्च को जब आधे से ज्याद रुझान आने के बाद यह साफ हो गया था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है तब भी राज बब्बर ने कहा था कि वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।

Previous articleहैदराबाद में 1.2 करोड़ के पुराने नोट बरामद, गैंग में 16 लोग शामिल
Next articleमणिपुर में पहली बार बनी BJP की सरकार, एन बीरेन सिंह बने मुख्यमंत्री