राहुल गांधी का PM मोदी से चौथा सवाल- सरकारी शिक्षा में खर्च पर गुजरात 26वें स्थान पर क्यों?

0

गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। बुधवार (29 नवंबर) को चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उधर, चुनावी भाषणों में राहुल गांधी भी लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं।

file photo- @OfficeOfRG

इस बीच राहुल गांधी ने एक नया तरीका निकाला है। दरअसल वह तरीका है गुजरात के हालात पर पीएम मोदी से हर दिए एक सवाल पूछने का। इस नई रणनीति के तहत सोशल मीडिया पर हर रोज बीजेपी और मोदी सरकार से 22 साल का हिसाब मांग रहे हैं। अपने सवालों की सीरीज को आगे बढाते हुए उन्होंने शनिवार (2 दिसंबर) को चौथा सवाल पूछा।

राहुल ने प्रधानमंत्री से गुजरात के सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने को लेकर सवाल किया है।  उन्होंने ट्वीट करके कहा, “22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी चौथा सवाल।” राहुल ने मोदी पर शिक्षा जैसे नेक पेशे को गुजरात के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में व्यवसाय के रूप में बदलने का आरोप लगाया।

राहुल ने पूछा, “महंगी फीस छात्रों पर बोझ बन रही है। न्यू इंडिया का सपना कैसे साकार होगा?”
उन्होंने आगे कहा कि, “जब बात शिक्षा में निवेश की आती है तो गुजरात 26वें स्थान पर क्यों है? हमारे युवाओं ने क्या गलती की है?”

इससे पहले राहुल ने शुक्रवार को पीएम मोदी से 2012-2016 के बीच सरकारी बिजली कंपनियों की बिजली उत्पादन क्षमता घटाने और निजी कंपनियों से ऊंची दरों पर बिजली खरीदने का आरोप लगाया। राहुल ने गुरुवार को गुजरात पर 2,41,000 करोड़ रुपये के बढ़े कर्ज के लिए प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि यह मोदी के कुप्रबंधन और प्रचार के चलते हुआ। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य के लोगों को इसकी सजा क्यों मिले?

वहीं कांग्रेस उपाध्यश्र ने बुधवार को पीएम मोदी से 2012 के उस वादे के बारे में पूछा था, जिसमें उन्होंने गुजरात के लोगों को 50 लाख नए घर उपलब्ध कराने की बात कही थी। गुजरात में दो दशकों से अधिक समय से बीजेपी की सरकार है। बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत 9 और दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को चुनाव होगा। जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

दरअसल, राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यह नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत गुजरात विधानसभा चुनाव तक राहुल पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल करेंगे।

 

Previous articleकोटला टेस्ट: मुरली विजय के बाद विराट कोहली ने भी जड़ा शतक, भारत की स्थिति मजबूत
Next article‘मैं बहुत ही दुख के साथ कह रहा हूं कि 8 नवंबर अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था’