Home Hindi “गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है… मोदी जी, चुप्पी तोड़ो”:...

“गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है… मोदी जी, चुप्पी तोड़ो”: चीनी सैनिकों के वीडियो पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी से चीनी सैनिकों का वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर चुप्पी तोड़ने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, “गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!”

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नाम बदले जाने के कदम पर सरकार पर निशाना साधा था।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे। देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझबूझ व मज़बूत फ़ैसलों की ज़रूरत होती है। खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती!”

बता दें कि, कांग्रेस चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। खासकर राहुल गांधी इस मुद्दे पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर हमला करते रहते हैं। जिस तरह से पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में चीनी सेना घुसपैठ करती आ रही है उसको लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरते रहते हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleChelsea boss Thomas Tuchel explains why he left Romelu Lukaku out of playing XI against Liverpool thriller
Next articleहरभजन सिंह ने नई किताब में BCCI अधिकारियों को बेनकाब करने का लिया संकल्प; कुछ दिन पहले ही लिया था संन्यास