राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूछा- “अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन का निर्यात करना सही है क्या?”

0

कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढते संकट के बीच टीके की कमी होना बहुत गंभीर समस्या है और केंद्र सरकार को पक्षपात किए बिना सभी राज्यों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में कोविड-रोधी टीके की कमी होने की खबरें आई हैं।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘बढते कोरोना संकट में टीके की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं है। अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन का निर्यात करना क्या सही है?’’ कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘केंद्र सरकार सभी राज्यों की, बिना पक्षपात के मदद करे। हम सबको मिल कर इस महामारी को हराना होगा।’’

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों के अंदर राजस्थान, पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। राज्यों के पास 4.3 करोड़ का स्टॉक है। कमी का सवाल ही कहां उठता है? हम निरंतर निगरानी रख रहे हैं और आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढकर 1,67,642 हो गई है।

Previous articleमध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर बीच सड़क पर गन्ने के जूस का आनंद लेते नजर आए स्वास्थ्यकर्मी, वीडियो वायरल
Next articleCBSE Board Exam 2021: छात्रों के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी वाड्रा, CBSE से परीक्षाएं रद्द या रीशेड्यूल करने की मांग की; परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो